IPL 2024: क्रिकेट प्रेमियों को लगा गहरा झटका, IPL 2024 में नहीं खेलेंगे धोनी
स्पोर्ट डेस्क, IPL 2024 :- भारतीय क्रिकेट टीम में धोनी का नाम सबसे ऊपर आता है. धोनी ने न सिर्फ इंडियन क्रिकेट टीम की तस्वीर बदली है, बल्कि IPL को भी एक अलग मुकाम पर पहुंचाया है. धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान है और उन्होंने 2008 से क्रिकेट में काफी नाम कमाया है. 16 सीजन तक चेन्नई सुपर किंग्स टीम पर इस कप्तान का राज चला. 16वें सीजन को भी धोनी ने शानदार तरीके से अपने नाम किया. परंतु अब धोनी की संन्यास लेने की चर्चाएं हर तरफ फैली हुई है. धोनी की Age 41 साल हो गई है. इस वजह से लोगों का कहना है कि धोनी 2024 आईपीएल नहीं खेल पाएंगे.
2024 आईपीएल में नहीं होंगे धोनी
धोनी एक विकेटकीपर बल्लेबाज है. परंतु अब फिटनेस कम होने की वजह से धोनी 20 ओवर तक Wicket Keeping नहीं कर पाएंगे. उनके घुटनों ने भी जवाब दे दिया है. भले ही उन्होंने ऑपरेशन करवाया है लेकिन नॉर्मल लाइफ जीना और क्रिकेट खेलने दोनों में काफी अंतर है.
चेन्नई टीम के मैनेजमेंट को इस खबर का नहीं है अंदाज़
2023 आईपीएल में धोनी को काफी मैदान पर फेयरवेल लेते हुए देखा गया था. इसलिए लग रहा है कि धोनी ने अपना मन बना लिया है कि उन्हें अब क्रिकेट करियर को आराम देना है. परंतु अभी चेन्नई Team के Management को इस खबर का अंदाजा नहीं है कि 2024 आईपीएल में धोनी होंगे या नहीं. कुल मिलाकर सभी बातों से यही लग रहा है कि आईपीएल 2024 में शायद धोनी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. लेकिन अभी इसका फैसला हुआ नहीं है, तो अब किस तरीके से धोनी अपने फ्यूचर की प्लानिंग करते हैं यह तो आने वाले समय में ही पता लगेगा.