Jharkhand NewsSports

MS Dhoni के इस फैन ने शादी के कार्ड पर छपवाई माही की तस्वीर, कार्ड देख आप भी कहेंगे- वाह

खेल जगत :- भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह Dhoni को उनके फैन कितना प्यार करते हैं यह बताने की आवश्यकता तो शायद नहीं है. उनके फैंस उन्हें दीवानों की तरह चाहते हैं. हाल ही में एक फैन ने धोनी के प्रति अपनी दीवानगी को प्रकट करते हुए अपने शादी के कारण पर अपने फोटो की जगह Dhoni की फोटो छपवाई है. इसके अतिरिक्त धोनी की जर्सी नंबर को भी उसने लिखवाया है. यह शादी का कार्ड अब Social Media पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

दीपक मानता है धोनी को अपना आदर्श

बता दें कि धोनी के इस फैन का नाम दीपक पटेल है और यह छत्तीसगढ़ का रहने वाला है. दीपक Cricket खेलता है और वह बचपन से ही महेंद्र सिंह धोनी को अपना आदर्श मानता आया है. दीपक ने जानकारी देते हुए बताया है कि धोनी को देखकर ही उसने कप्तानी की बारीकियां सीखी है तथा वह गांव की टीम का नेतृत्व करता है.

तस्वीर के साथ जर्सी नंबर भी लिखवाया कार्ड पर

सूत्रों के मुताबिक दीपक की शादी होने वाली है. उसकी शादी की तारीख 7 जून है. उसने अपनी शादी के Card पर चेन्नई सुपर किंग के कप्तान धोनी की तस्वीर छपवाई है तथा साथ ही जर्सी नंबर 7 भी लिखवाया है. दीपक के शादी को कार्ड के देखकर सब हैरान रह गए हैं और लोगों द्वारा इसे सोशल मीडिया पर जमकर वायरल किया जा रहा है.

महेंद्र सिंह धोनी के घुटने की हुई सर्जरी

बता दें कि हाल ही में खत्म हुए IPL के 16वें सीजन में धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग ने पांचवां खिताब अपने नाम किया. चेन्नई के हर मैच में बड़ी संख्या में दर्शक स्टेडियम में उपस्थित रहे तथा पूरे सीजन में धोनी को लेकर फैंस की दीवानगी भी दिखाई दी. साथ ही बता दें कि आईपीएल मैच के दौरान धोनी को घुटने से संबंधित समस्या से पीड़ित देखा गया. इसीलिए मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में धोनी ने अपने घुटने की Surgery करवाई है.

Prashant Dagar

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम प्रशांत डागर है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने हरियाणा की चौपाल टीवी में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. हर सच से आपको रूबरू करवाना मेरा पहला कर्तव्य है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button