Sports

हरियाणा की वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियन बेटियों को मिली सरकारी नौकरी, मुख्यमंत्री खट्टर ने दिया 40 लाख का Cash रिवार्ड

चंडीगढ़ :- विश्व महिला मुक्केबाजी में स्वर्ण जीतने पर नीतू घनघस और स्वीटी बूरा को मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal) ने सम्मानित कर हरियाणा उत्कृष्ट खिलाड़ी सेवा नियम के अंतर्गत ग्रुप- B की नौकरी का ऑफर लेटर (Offer Letter) और 40 लाख कैश इनाम देकर सम्मानित किया. मुख्यमंत्री मनोहर लाल पहली बार नॉन ओलिंपिक (Non Olympic) भार वर्ग कैटेगरी के विजेताओं को सम्मानित करते हुए काफी खुश दिखाई दिए. विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप (World Boxing Championship) में गोल्ड मेडल जीतने वाली बॉक्सर नीतू घणघस और स्वीटी बुरा से मुख्यमंत्री ने चंडीगढ़ (Chandigarh) स्थित संतकबीर कुटीर पर मुलाकात की. इस माैके पर हरियाणा बाक्सिंग संघ के अध्यक्ष मेजर सत्यपाल सिंधु भी वहां उपस्थित रहे.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

मुख्यमंत्री ने की उज्जवल भविष्य की कामना

बता दें कि, सीएम मनोहर लाल ने कहा, यह बड़ा ही गर्व का विषय है कि हमारी बेटियां खेल क्षेत्र में दुनिया भर में लगातार हरियाणा का नाम रोशन कर रही है. विश्व महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप विजेता स्वीटी बूरा तथा नीतू घनघस के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई देता हूँ.

मुख्यमंत्री ने कहा – गर्व की बात

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने खिलाड़ियों के सम्मान समारोह के दौरान कहा कि यह हरियाणा के लिए बड़े ही गर्व का विषय है कि वह देश के साथ ही विश्व में भी खेलों में आगे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा देश में खेले जाने वाले सभी खेलों में हरियाणा की भागीदारी 35 से 50 प्रतिशत तक है. यह जानकर बड़ी खुशी हो रही है कि हाल ही में हुई विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हरियाणा की दो बेटियां ने गोल्ड मेडल (Gold Madel) जीतकर हरियाणा का नाम दुनिया में रोशन किया हैं. सीएम ने कोचों की तारीफ करते हुए कहा कि खिलाड़ियों को बनाने में उनका महत्वपूर्ण हाथ है.

ग्रुप-B की नौकरी का ऑफर लेटर

बता दें कि, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा उत्कृष्ट खिलाड़ी सेवा नियम के अंतर्गत ग्रुप- B की नौकरी का दोनों खिलाड़ियों को ऑफर लेटर दिया है. साथ ही राज्य सरकार (State Government) की ओर से 40 लाख कैश इनाम भी दिया है. दोनों खिलाड़ी इस सम्मान को पाकर काफी खुश दिखाई दी. इस दौरान मुख्यमंत्री कार्यालय में तैनात अधिकारियों ने भी खिलाड़ी को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाइयां दी.

खिलाड़ियों ने की खेल नीति की तारीफ

हरियाणा के दोनों खिलाड़ियों ने सरकार की खेल नीति की तारीफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में बनी हरियाणा सरकार की नीतियों से खिलाड़ियों को काफी प्रोत्साहन मिल रहा है. सीएम ने दोनों खिलाड़ियों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि सरकार की ओर से उन्हें आगे भी सहायता प्रदान की जाएगी.

Monika Singh

हेलो दोस्तों मेरा नाम मोनिका है. मैं दिल्ली, द्वारका की रहने वाली हूँ. मैं खबरी राजा पर बतौर लेखक अपनी सेवाएं दे रही हूँ. मुझे आप तक सच पहुंचना सबसे अच्छा लगता है. मैं पूरी मेहनत और ईमानदारी से आप तक पूरी सच्चाई पहुँचती हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button