Bank News: बैंक ग्राहकों के लिए आई बुरी खबर, अब मिनिमम बैलेंस न रखने पर लगेगा भारी जुर्माना
नई दिल्ली, Bank News :– आज के समय में हर एक व्यक्ति का बैंक में खाता जरूर है। लेकिन क्या आपको पता है कि बैंक ने खाता धारकों के लिए एक नई सूचना जारी की है। आप सबको बता दे कि अब से बैंक में मिनिमम बैलेंस रखना जरूरी है नहीं तो आपको काफी बड़ा नुकसान हो सकता है ।बैंक में मिनिमम बैलेंस न होने पर आपको फाइन देना पड़ सकता है। आईए जानते हैं आपके खाते में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए और कितना बैलेंस कम होने से आपको फाइन देना होगा।
बैंक में मिनिमम बैलेंस रखना है जरूरी
बहुत से बैंक ऐसे हैं जिसमें हम जीरो बैलेंस पर भी अपना अकाउंट ओपन करवा सकते हैं। इसमें हमें मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत नहीं है ।यह बैंक जीरो बैलेंस पर कोई जुर्माना नहीं लगता है ।लेकिन आपको एक एक्टिव यूजर होने के लिए समय-समय पर बैंक से लेनदेन करना जरूरी है। बैंक में सेविंग खाता जीरो बैलेंस पर नहीं खुलवा सकते हैं। इसको मेंटेन करने के लिए मिनिमम बैलेंस का होना जरूरी है। सभी बैंक में मिनिमम बैलेंस अमाउंट अलग-अलग निर्धारित किया गया है। ऐसे में बैलेंस मेंटेन ना रखने पर आपको जुर्माना देना होगा।
एसबीआई बैंक और केनरा बैंक में कितना होना चाहिए मिनिमम बैलेंस
एसबीआई बैंक में सेविंग अकाउंट पर मिनिमम बैलेंस मेंटेन रखना जरूरी था लेकिन अब एसबीआई बैंक ने सेविंग खाता धारकों के लिए एक अच्छी खबर लॉन्च की है ।अब से सेविंग खाते में मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत नहीं है। यानी कि आप अब जीरो बैलेंस पर भी अपना सेविंग खाता खुलवा सकते हैं ।केनरा बैंक में भी मिनिमम बैलेंस के लिए कम से कम ₹2000 जमा करवाना जरूरी है। सेमी अर्बन शाखा के ग्राहकों को हजार रुपए और ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहकों को ₹500 मिनिमम बैलेंस रखना जरूरी है। अगर ग्राहक का बैलेंस इससे कम होगा तो उसे जुर्माना देना होगा।
पंजाब नेशनल बैंक और एचडीएफसी बैंक में क्या होगा मिनिमम बैलेंस
पंजाब नेशनल बैंक में सेविंग खाता रखने के लिए कम से कम हजार रुपए बैलेंस होना जरूरी है। शहरों में ग्राहकों के बैंक खाते में कम से कम बैलेंस 10000 होना जरूरी है। अगर हम एचडीएफसी बैंक की बात करें तो एचडीएफसी बैंक में मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने के लिए खाते में कम से कम ₹2500 होना जरूरी है। वहीं शहर के बैंक में कम से कम ₹10000 होना जरूरी है ।अगर आपका मिनिमम बैलेंस इससे काम होगा तो आपको जुर्माना देना होगा।