Sports

IND vs AFG 2023: भारत-अफगानिस्तान सीरीज़ पर मंडराया संकट, जानें क्यों हो सकती है रद

खेल जगत :- भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 One Day Series खेली जाएगी लेकिन भारत और अफगानिस्तान की इस सीरीज पर संकट मंडराते हुए नजर आ रहा है क्योंकि इसी सीरीज के बीच में भारतीय टीम का एक व्यस्त कार्यक्रम है. 7 जून को टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC फाइनल मैच का मुकाबला करेगी.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

क्रिकबज ने जारी की रिपोर्ट

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पहले संभावना थी कि भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG 2023) के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय श्रंखला 20 से 30 जून के बीच शुरू हो जाएगी तथा इसके बाद रोहित शर्मा की टीम को दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच T20 मैच खेलने के लिए 12 जुलाई से 13 अगस्त तक वेस्टइंडीज में रहना है. इससे पहले भारत 7 से 11 जून तक ऑस्ट्रेलिया के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भी करेगा. कुछ समय पहले तक भारतीय बोर्ड को अफगानिस्तान श्रंखला के बारे में कोई शंका नहीं थी लेकिन BCCI सचिव जय शाह द्वारा पुष्टि करते हुए कहा गया है कि IPL 2023 फाइनल एशिया कप 2023 कार्यक्रम का पालन करेगा, जिसके बाद जल्द ही चीजें संदिग्ध नजर आने लगी.

लगातार मैच से खिलाड़ियों को नहीं मिल पाएगा आराम

BCCI के सूत्रों ने रिपोर्ट में कहा है कि लगातार क्रिकेट के कारण खिलाड़ियों को आवश्यकतानुसार आराम नहीं मिल पाएगा और यह साल के अंत में होने वाले सभी महत्वपूर्ण एकदिवसीय विश्वकप से पहले भारत की तैयारियों पर प्रभाव डाल सकता है. यह महत्वपूर्ण एकदिवसीय विश्वकप अक्टूबर- नवंबर में होने हैं तथा इसके अतिरिक्त यह जानकारी भी प्राप्त हुई है कि अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड, ACB के प्रमुख मीरावाईज अशरफ 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2023 के फाइनल के लिए बुलाए जाने के बाद भारत में ही है.

Prashant Dagar

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम प्रशांत डागर है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने हरियाणा की चौपाल टीवी में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. हर सच से आपको रूबरू करवाना मेरा पहला कर्तव्य है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button