SSY: तीन बेटियों वाले लोगों के लिए निकली लॉटरी, सुकन्या समृद्धि योजना में मोदी सरकार ने किया बड़ा बदलाव
नई दिल्ली :- केंद्र सरकार ने बेटियों के फायदे के लिए काफी सारी योजनाएं चलाई है। इन्हीं योजना में से एक योजना सुकन्या समृद्धि योजना है ।इस योजना के तहत बेटी के माता-पिता बेटी के नाम से खाता खुलवाकर उनका भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं। हाल ही में खबर आई है कि सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना में एक बड़ा बदलाव किया है ,जिससे लोगों को और भी ज्यादा फायदा होगा।
सुकन्या समृद्धि योजना में सरकार ने किये कुछ बदलाव
सरकार द्वारा चलाई गई सुकन्या समृद्धि योजना में ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल करने के लिए इसमें एक बहुत बड़ा बदलाव किया गया है ।आप सबको पता ही होगा कि अभी तक इस योजना के तहत केवल दो बेटियों के नाम से ही खाता खुलवा सकते थे। लेकिन अब केंद्र सरकार ने ऐलान किया है कि जिन भी माता-पिता के पास तीन बेटियां हैं वह भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं ।यानी अब माता-पिता अपनी तीनों बेटियों के नाम से इस योजना के तहत खाता खुलवा सकते हैं। सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाने पर निवेशकों को अभी 7.6 फ़ीसदी सालाना ब्याज दिया जाता था और निवेशकों को साल में डेढ़ लाख रुपए तक इन्वेस्ट करना होता था। इस योजना के तहत इन्वेस्ट किए गए पैसे पर इनकम टैक्स छूट दी जाती है। अभी तक केवल दो बेटियों के खाता खुलवाने पर आयकर में छूट मिलती थी अब तीसरी बेटी के लिए खाता खुलवाने पर भी आयकर से छूट दी जाएगी।
18 साल तक माता पिता संभालेंगे खाता
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 10 साल से कम उम्र की बेटी का खाता खुलवा सकते हैं ।अभी तक खाता धारक की बेटी 10 साल की उम्र के बाद अपना खाता संचालित कर सकती थी। लेकिन अब इसमें भी बदलाव किया गया है। बताया जा रहा है कि अब इस योजना के तहत 18 साल पूरे होने के बाद ही बेटी अपना खाता संभाल सकती है। 18 साल से पहले माता-पिता या अभिभावक ही खाते का संचालन करेंगे।
हर साल पैसा जमा करवाने की नहीं होगी जरूरत
इस योजना के तहत अभी तक खाता खुलवाने पर कम से कम 250 रुपए जमा करना जरूरी था नहीं तो खाता डिफॉल्ट हो जाएगा। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा ।मैच्योरिटी तक जो भी रकम जमा की जाएगी उस पर ब्याज दिया जाएगा। अब खाता बंद करने को लेकर भी कुछ बदलाव किए गए हैं। अगर बेटी की परिपक्वता से पहले मृत्यु हो जाती है या उसका पता बदल जाता है तो इस योजना का खाता बंद किया जा सकता है । अगर बेटी किसी घातक बीमारी से पीड़ित है तो भी खाता बंद किया जा सकता है।