Delhi News

Inflation News: आम जनता को मिली बड़ी राहत, खाने पीने की सभी वस्तुओं के दामों में होगी बड़ी कमी

नई दिल्ली, Inflation News :- देश में महंगाई दर दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. लोगों का महंगाई को लेकर काफी बुरा हाल हो रहा है. लेकिन इसी बीच एक राहत भरी खबर सामने आई है. पिछले 25 महीने में पहली बार फुटकर महंगाई दर में गिरावट देखने को मिली है. अप्रैल 2021 में महंगाई दर 4.23 प्रतिशत थी. उसके बाद अब May में महंगाई दर घट-कर 4.25 प्रतिशत हुई है. इससे पहले अप्रैल के महीने में महंगाई दर 4.70% थी.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

फुटकर महंगाई दर में हुई गिरावट

अगर हम अप्रैल और May के महीने की बात करें तो कुछ सामान ऐसे हैं जिनके दाम में गिरावट आई है और कुछ के दाम में बढ़ोतरी हुई है. फल, सॉफ्ट ड्रिंक, फ्यूल एंड लाइट के दामों में गिरावट देखने को मिली है. वही दूध, खाने का तेल, सब्जी, दालें, मसाले, कपड़े, फुटवियर के दामों में बढ़ोतरी हुई है.

महंगाई में गिरावट से इकोनॉमी को होगा फायदा

एक्सपर्ट के अनुसार अगर महंगाई में गिरावट आती है तो इससे इकोनॉमी में अच्छा फायदा होता है. सप्लाई चैन में सुधार और कमोडिटी की कीमत में भी राहत मिलती है. हाल ही में Monetary Policy Meeting में आरबीआई गवर्नर ने जानकारी देते हुए कहा है कि महंगाई को लेकर चिंता और अनिश्चित अभी भी बरकरार है.

कैसे बढ़ती और घटती है महंगाई

बाजार में महंगाई की बढ़ोतरी और गिरावट प्रोडक्ट के डिमांड और सप्लाई पर तय की जाती है. अगर लोगों के पास ज्यादा Paise होंगे तो वह चीजों की ज्यादा Demand करेंगे, जितनी ज्यादा डिमांड बढ़ेगी उतनी ज्यादा Supply भी बढ़ानी पड़ेगी. अगर डिमांड के मुताबिक सप्लाई नहीं बढती है तो चीजों की कीमत में बढ़ोतरी होती है. इसी तरह बाजार में महंगाई बढ़ जाती है. अगर हम आम भाषा में बताएं तो बाजार में चीजों की Shortage होने के कारण महंगाई में बढ़ोतरी होती है. वहीं अगर डिमांड कम होगी और सप्लाई ज्यादा होगी तो महंगाई अपने आप काम हो जाएगी.

Riya Gupta

मेरा नाम वंदना गुप्ता है. मैं दिल्ली महरौली की रहने वाली हूँ. मैं खबरी राजा में बतौर कंटेंट राइटर जुडी हूँ. मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म किया हुआ है. मैंने दो साल News18 हरियाणा पर बतौर कंटेंट राइटर काम किया हुआ है. मुझे न्यूज़ लिखना बहुत पसंद है. मैं हर न्यूज़ को आप तक पूरी मेहनत करके पहुँचती हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button