दिल्ली NCR वालों की हुई मौज, अब नोएडा एअरपोर्ट से गाजियाबाद तक उड़ान भरेंगी रैपिड रेल,
नई दिल्ली :- मुख्य सचिव डीएस मिश्रा ने बैठक की अध्यक्षता की। NCTC द्वारा बनाई गई व्यावहारिकता रिपोर्ट को इस बैठक में मंजूरी दी गई। रैपिड रेलवे ने नोइड एयरपोर्ट को गाजियाबाद से जोड़ा जाएगा। यह कोरिडोर संभवतः 72 किलोमीटर लंबा होगा।
2030 तक प्रोजेक्ट होगा पूरा
कोरिडोर गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, सूरजपुर, ईकोटेक, कासना, दनकौर और यमुना प्राधिकरण के क्षेत्रों से होकर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेगा। यह कोरिडोर दो चरणों में बनाया जाएगा। ऐसा अनुमान है कि इस पर १५ हजार करोड़ से अधिक खर्च हो सकता है। 2030 तक पूरा हो जाएगा।
बेहतर कनेक्टिविटी होगी
केंद्र सरकार इस परियोजना का २०% खर्च करेगी, राज्य सरकार 20% और प्राधिकरण मिलकर ३०% खर्च करेंगे। इस परियोजना के परिणामस्वरूप नोएडा इंटरनेशनल एरपोर्ट की गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा से कनेक्टिविटी सुधरेगी।
यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी
परी चौक पर एक्वा मेट्रो और रैपिड रेल के आपस में कनेक्ट होने से बहुत से लोगों को राहत मिलेगी। यात्री जो नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से आईजीआई एयरपोर्ट दिल्ली जाना चाहते हैं, वे गाजियाबाद सराय काले खान के माध्यम से पहुँचेंगे। यात्रियों की अधिक संख्या इस परियोजना को मंजूर करती है। यहाँ भविष्य में इलेक्ट्रिक बस सेवा भी शुरू हो सकती है।