Delhi News

Delhi NCR News: दिल्ली NCR मे जमीन खरीदना बना सपना, इतने पर्सेन्ट बढ़ा सर्किल रेट

नई दिल्ली, Delhi NCR News :- जमीन खरीदने वालों के लिए चिंताजनक खबर है. फरीदाबाद जिले में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सेक्टरों में जमीन की कीमत 30 फ़ीसदी तक बढ़ा दी गई है. जिला प्रशासन द्वारा इस महीने 4 अप्रैल को नए सर्किल रेट बढ़ा दिए गए हैं. अब नए दामों पर ही सभी तहसीलों में जमीन की रजिस्ट्री की जा रही है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

दिल्ली आगरा नेशनल हाईवे के साथ लगे हुए सेक्टरों की दर में हुई वृद्धि

बता दें कि अधिकतर दिल्ली आगरा नेशनल हाईवे के साथ लगे हुए सेक्टरों की दर अत्यधिक बढ़ाई गयी है. बता दें कि, सेक्टर में 70 हजार रूपये तक प्रति वर्ग गज जमीन की रजिस्ट्री की जा रही है. इसके अतिरिक्त ग्रेटर फरीदाबाद इलाके में भी सर्किल दर में 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने की जानकारी प्राप्त हुई है. यहां भी जमीन की रजिस्ट्री 50 हजार रूपये प्रति वर्ग गज की जा रही है.

कितने कितने बढे रेट ?

सूत्रों के मुताबिक, गुरुग्राम हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के नए सेक्टर 104, 105, 106, 109, 110, 111, 112, 113, 114 और 115 में अब सर्किल रेट 25 हजार 500 से बढ़कर 36 हजार रुपये होगा. आप ये पोस्ट KhabriRaja.Com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

  • 1990 से पहले आवंटित फ्लैट आवंटन मूल्य का 50 प्रतिशत
  • 1991 से 2000 तक आवंटित फ्लैट आवंटन मूल्य का 20 प्रतिशत
  • 2001 से 2011 तक आवंटित फ्लैट कुल आवंटन मूल्य का 10 प्रतिशत
  • 2011 के बाद से आवंटित फ्लैट कुल आवंटन मूल्य का 5 प्रतिशत
  • ईडब्ल्यूएस फ्लैटों के लिए ट्रांसफर चार्ज 30,000 रुपये
  • एलआईजी फ्लैटों के लिए ट्रांसफर चार्ज 60,000 रुपये
  • एमआईजी फ्लैटों के लिए ट्रांसफर चार्ज रु 1,00,000
  • एचआईजी फ्लैटों के लिए ट्रांसफर चार्ज 1,50,000 रुपये

जीडीए द्वारा किये जाते है अपनी संपत्तियों के सेक्टर रेट फ्रीज

जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद इंदिरापुरम, कौशांबी और मधुबन बापूधाम की संपत्तियों के दाम ही बढ़ाए गए हैं. इनको छोड़कर GDA ने अन्य क्षेत्र की नौ साल से अन्य क्षेत्र की संपत्तियों के सेक्टर रेट में कोई बढ़ोतरी नहीं की है. बता दें कि जीडीए द्वारा 2014 से अपनी संपत्तियों के सेक्टर रेट फ्रीज किए जा रहे हैं. इसमें सबसे कम बाल्मीकि कुंज का 13 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर है, जबकि सबसे अधिक सेक्टर रेट कौशांबी का करीब 90 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर आँका गया है.

Prashant Dagar

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम प्रशांत डागर है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने हरियाणा की चौपाल टीवी में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. हर सच से आपको रूबरू करवाना मेरा पहला कर्तव्य है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button