Finance: सोशल मीडिया से कमाई करने वालो के लिए बुरी खबर, आने वाला है इनकम टैक्स नोटिस- खंगाला जा रहा है रिकॉर्ड
फाइनेंस डेस्क :- आज की यह पोस्ट उन लोगों के लिए काफी महत्त्वपूर्ण है जो यूट्यूब, ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिये पैसे कमाते हैं. इनकम टैक्स विभाग अब सोशल मीडिया के आधार पर भी आपकी कमाई की जांच पड़ताल करेगा.
आपके Videos और Photos बनेंगे इनकम टैक्स विभाग के खबरी
विभाग के खबरियों का काम आपके वीडियोस और फोटोज करेंगे. बता दें कि लगभग 15 Influencers को इनकम टैक्स विभाग के द्वारा इससे सम्बंधित नोटिस भेजा जा चुका है. इसमें विभाग के द्वारा इन प्लेटफॉर्म्स के जरिये कमाई और उस पर की गई टैक्स की चोरी का हिसाब किताब माँगा जाएगा. यदि जिसको नोटिस भेजा गया है उसने ठीक तरह से इसका जवाब नहीं दिया तो उसको बकाया टैक्स के साथ साथ जुर्माना भी भरना पड़ सकता है.
15 Influencers को भेजा गया है टैक्स नोटिस
Economics Times की रिपोर्ट की माने तो अभी तक इनकम टैक्स विभाग ने 15 Influencers को टैक्स नोटिस भेज दिया है. यह नोटिस उनके द्वारा किए गए ट्वीट और पोस्ट के आधार पर भेजा गया है. बहुत से लोग हैं जिन्होंने सोशल मीडिया पर अपने छुट्टियों के Photos और Videos पोस्ट किए हैं जिनके अंदर कोई विदेश यात्रा करते हुए दिखाई दे रहा है तो कोई Luxury Shopping करते हुए नजर आ रहा है. इनकी फोटोस के आधार पर इन लोगों के टैक्स रिकॉर्ड की जांच पड़ताल की गई तब जाकर पता चला कि इनके Lifestyle और टैक्स में कितना फर्क है. कुछ लोग तो ऐसे हैं जिन्होंने आज तक ना के बराबर टैक्स भरा है. ऐसे ही लोगों को विभाग के द्वारा टैक्स नोटिस भेजा गया है.
इन 15 लोगों में नामचीन सोशल मीडिया Influencers शामिल
रिपोर्ट के मुताबिक इन 15 लोगों में जाने-माने सोशल मीडिया Influencers शामिल हैं. फैशन, ट्रैवल, लाइफ़स्टाइल- फिटनेस कोच तथा बॉलीवुड से संबंधित इन Influencers के नामों का खुलासा फिलहाल नहीं हुआ है. लेकिन बता दें कि इनमें से 3 Influencers तो ऐसे हैं जिन्होंने आज तक इनकम टैक्स रिटर्न तक फाइल नहीं किया. वहीं कुछ ऐसे हैं जिन्होंने अपनी इनकम काफी कम दिखाई हुई है. इन 15 लोगों के अलावा 30 लोग और हैं जोकि टि्वटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम और बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए अच्छा खासा कमाते हैं और उन पर टैक्स चोरी करने का संदेह है.
सिर्फ 1 पोस्ट से कमा लेते हैं इन्फ्लुएंसर्स इतना पैसा
इनमें से एक फैशन Influencer सिर्फ एक पोस्ट से ₹50000 से लेकर ₹100000 तक की कमाई कर लेता है. वह सिर्फ एक कंपनी के लग्जरी ब्रांड एंडोर्समेंट के द्वारा 30 लाख रुपए तक कमाता है. परंतु फिर भी उसने अपना Income Level 3.5 लाख रुपए बताया हुआ है जबकि उसको कमाई के अलावा कंपनी की तरफ से काफी Luxury Products गिफ्ट के तौर पर दिए जाते हैं. इससे पहले भी पिछले सप्ताह इनकम टैक्स विभाग के द्वारा केरल में 10 यूट्यूबर्स पर रेड की गई थी.
जितने ज़्यादा Followers उतनी ज़्यादा कमाई
इनफ्लुएंसर मार्केटिंग रिपोर्ट 2022 के मुताबिक 2025 तक भारत में सोशल मीडिया Influencers की मार्केट लगभग 2000 करोड रुपए के भी पार चली जाएगी. वर्ष 2021 में यह बाजार लगभग 900 करोड रुपए का था. इस बाजार के बढ़ने की रफ्तार काफी तेज है जिससे यह स्पष्ट होता है कि Influencers इसके जरिए मोटा पैसा कमा रहे हैं. आमतौर पर जिन Influencers के 10,000 से लेकर 50,000 तक Followers हैं वह एक स्पॉन्सर पोस्ट के लिए ₹5000 से ₹30000 तक कमा लेते हैं और जिनके 5 लाख से भी अधिक Followers हैं उनकी एक स्पॉन्सर पोस्ट के लिए ₹50,000 से 1.5 लाख रुपए तक कमाई हो जाती है.
विभाग के निशाने पर हैं टैक्स चोरी करने वाले Influencers
ET के मुताबिक उन Influencers के लिए GST Registration अनिवार्य है जिनकी वार्षिक तौर पर 20 लाख रुपए से अधिक कमाई हो जाती है. उनको इस पर 18% टैक्स भी देना होता है. इसके अलावा ₹20000 से अधिक के Gifts तथा Freebies पर 10% TDS कटना भी अनिवार्य है. इससे यह तो स्पष्ट है कि अब इनकम टैक्स विभाग की नजर Influencers पर भी है. और जो लोग इसके जरिए टैक्स चोरी करने का प्रयास कर रहे हैं अब वही विभाग के निशाने पर हैं.