Delhi News

DTC News: दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, अब बस मे टिकट बुक होने पर ही कर सकेंगे सफर

नई दिल्ली :- दिल्ली परिवहन विभाग (DTC) द्वारा दिल्ली मोटर वाहन लाइसेंस एग्रीगेटर, प्रीमियम बस सेवा योजना का मसौदा जारी किया गया है. इस मसौदे के अंतर्गत 30 दिन में आपत्ति एवं सुझाव आमंत्रित किए गए हैं तथा इस मसौदे के मुताबिक, प्रीमियम बसों में सिर्फ टिकट बुक होने पर ही यात्रा कर सकते हैं. टिकट बुक करने के लिए App या Website पर जाना होगा और उसका भुगतान भी Online ही करना पड़ेगा.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

प्रीमियम बस सेवा में आपत्ती एवं सुझाव के आधार पर किया जाएगा सुधार

बता दें कि दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत द्वारा शनिवार को ट्वीट किया गया तथा उसमें जानकारी दी गई कि सरकार द्वारा प्रीमियम बस सेवा को लेकर ड्राफ्ट जारी किया गया है. उसमें आपत्ति एवं सुझाव मांगे गए हैं तथा उन्हीं के आधार पर सुधार संभव हो पाएगा. उसके बाद इस मसौदे को आगे की प्रक्रिया के अनुसार पास कराके लागू कर दिया जाएगा. हमारा प्रयास है कि हम दिल्ली में रहने वाले लोगों को Luxury और आरामदायक परिवहन सेवा उपलब्ध करा सके, जिसके लिए यह सेवा शुरू की गई है.

इलेक्ट्रिक बसों से नहीं लिया जाएगा कोई लाइसेंस शुल्क

इसके अलावा सिर्फ वही कंपनी व एग्रीगेटर बस सेवा चला सकते हैं जिनको सार्वजनिक बस सेवा संचालित करने का 3 वर्ष का कार्य अनुभव प्राप्त हो तथा इन 3 वर्षों में संचालक के पास बेड़े में 100 बसों या 1000 यात्री कारों का बेड़ा रहा हो. मसौदे में यह भी कहा गया है कि उन्हीं बसों को प्रीमियम बस सेवा में शामिल किया जाएगा जिनमें 12 से अधिक यात्री बैठ सकते हो. प्रीमियम बस सेवा को लाइसेंस जारी होने की तिथि से 90 दिन के अंदर शुरू करना पड़ेगा. साथ ही सरकार ने यह भी कहा है कि Electric बसों से कोई लाइसेंस शुल्क नहीं लिया जाएगा.

प्रीमियम बस सेवा से जुड़ी 7 महत्वपूर्ण बातें

  • बसों में यात्रा शुरू होने से पहले ऐप और बेवसाइट पर यात्री से जुड़ा पूरा विवरण देना होगा.
  • किराए के साथ यात्रा के मार्ग, बस में तैनात कर्मचारियों की जानकारी भी देनी आवश्यक है.
  • यात्रा शुरू होने के बाद बीच में भी यात्रियों को बैठा सकते हैं लेकिन इसके लिए शर्त यह है कि स्टॉपेज पर पहुंचने से 10 मिनट पहले बुकिंग की गई हो.
  • यात्री का अंतिम नाम, आयु और लिंग यात्रा विवरण के तौर पर प्रदर्शित होना चाहिए.
  • बिना सूची में नाम शामिल किए, किसी भी यात्री को यात्रा नहीं करने दी जाएगी.
  • बुकिंग एप्लीकेशन वन दिल्ली ऐप से लिंक करनी आवश्यक है.
  • महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए पूरे इंतजाम किए जाने चाहिए. हर प्रीमियम बस में Panic Button लगाना अनिवार्य है.

Prashant Dagar

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम प्रशांत डागर है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने हरियाणा की चौपाल टीवी में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. हर सच से आपको रूबरू करवाना मेरा पहला कर्तव्य है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button