Health

Disadvantages Of Momos: जिंदगी के लिए धीमा जहर है मोमोज, डॉक्टर ने बताईं 5 बातें कर देंगी हैरान

नई दिल्ली, Disadvantages of Momos :- आज फास्टफूड मार्केट बहुत अच्छा चल रहा है. यह बड़ों से लेकर बच्चों तक का प्यार है. फास्टफूड में अधिकांश सामग्री मैदे से बनती हैं, जो शरीर को सीधे नुकसान पहुंचाते हैं. वैसे तो लोग सभी फास्ट फूड को पसंद करते हैं, लेकिन मोमोज सबसे पसंदीदा है. दरअसल, आजकल हर गली-मोहल्ले और बाजार में सिल्वर स्ट्रीमर Gas देखने को मिलेगा.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

 

जिंदगी को बर्बाद कर सकते हैं Momos

इसके आसपास युवा और किशोर भीड़ भी होगी. ज्यादातर लोग इसके नुकसान को जानते हुए भी लापरवाह रहे हैं. रांची रिम्स के न्यूरो एवं स्पाइन सर्जन डॉ. Vikas कुमार ने Twitter पर शेयर की एक Post में कहा कि मोमोज एक व्यक्ति की जिंदगी को बर्बाद कर सकते हैं. ये लोगों को अंदर से खोखला बनाते हैं. आइए जानते हैं Doctors ने बताए पांच महत्वपूर्ण बातें.

Disadvantages of Momos

शाम होते ही अधिकांश किशोर, युवा और महिलाएं Momos खरीदने जाती हैं. लेकिन मैदे से बने मोमोज खाना सुरक्षित नहीं है. याद रखें कि मोमोज गेहूं का उत्पाद है. लेकिन Protein और फाइबर इसमें से निकाल दिए गए हैं, और बाद में सिर्फ मृत स्टार्च बचा है. शरीर में, यह प्रोटीन-मुक्त मैदा हड्डियों को सोख लेता है. ठीक से डाइजेस्ट नहीं होने पर मैदा आंतों को ब्लॉक कर सकता है.

Disadvantages of Momos in Hindi

मोमोज कई बीमारियों को जन्म देने के लिए पर्याप्त है. इनका सेवन करने से व्यक्ति कई ऐसी बीमारियों का शिकार हो सकता है, जिनसे बचना बहुत कठिन है. दरअसल, Momos बनाने के लिए मैदा को केमिकल चमकाया जाता है. इस केमिलकल का नाम बेंजोयल पराक्साइड है. चेहरे की सफाई करने का रासायनिक बिलीचर यही है. ऐसे में, यह बिलीच हमारी किडनी और पेनक्रियाज को नुकसान पहुंचाती है. डायबिटीज का खतरा भी मैदा से बढ़ता है.

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button