Disadvantages Of Momos: जिंदगी के लिए धीमा जहर है मोमोज, डॉक्टर ने बताईं 5 बातें कर देंगी हैरान
नई दिल्ली, Disadvantages of Momos :- आज फास्टफूड मार्केट बहुत अच्छा चल रहा है. यह बड़ों से लेकर बच्चों तक का प्यार है. फास्टफूड में अधिकांश सामग्री मैदे से बनती हैं, जो शरीर को सीधे नुकसान पहुंचाते हैं. वैसे तो लोग सभी फास्ट फूड को पसंद करते हैं, लेकिन मोमोज सबसे पसंदीदा है. दरअसल, आजकल हर गली-मोहल्ले और बाजार में सिल्वर स्ट्रीमर Gas देखने को मिलेगा.
जिंदगी को बर्बाद कर सकते हैं Momos
इसके आसपास युवा और किशोर भीड़ भी होगी. ज्यादातर लोग इसके नुकसान को जानते हुए भी लापरवाह रहे हैं. रांची रिम्स के न्यूरो एवं स्पाइन सर्जन डॉ. Vikas कुमार ने Twitter पर शेयर की एक Post में कहा कि मोमोज एक व्यक्ति की जिंदगी को बर्बाद कर सकते हैं. ये लोगों को अंदर से खोखला बनाते हैं. आइए जानते हैं Doctors ने बताए पांच महत्वपूर्ण बातें.
Disadvantages of Momos
शाम होते ही अधिकांश किशोर, युवा और महिलाएं Momos खरीदने जाती हैं. लेकिन मैदे से बने मोमोज खाना सुरक्षित नहीं है. याद रखें कि मोमोज गेहूं का उत्पाद है. लेकिन Protein और फाइबर इसमें से निकाल दिए गए हैं, और बाद में सिर्फ मृत स्टार्च बचा है. शरीर में, यह प्रोटीन-मुक्त मैदा हड्डियों को सोख लेता है. ठीक से डाइजेस्ट नहीं होने पर मैदा आंतों को ब्लॉक कर सकता है.
🔴मोमोज आपकी जिंदगी बर्बाद कर देगा!!
आजकल गली मोहल्लो नुक्कड़ पर सिल्वर के स्ट्रीमर में उबलते हुए मोमोज तीखी लाल मिर्च की चटनी के साथ खाते हुए कई लोग आपको दिख जाऐंगे।आइए साइंटिफिक तरीके से आपको 5 रीजन बता रहा हूं कि कैसे मोमोज आपके स्वास्थ को खराब कर रहा हैl 👇 #HealthTips ⬇️ pic.twitter.com/ptkJuqBFKq
— Dr Vikas Kumar (@drvikas1111) August 8, 2023
Disadvantages of Momos in Hindi
मोमोज कई बीमारियों को जन्म देने के लिए पर्याप्त है. इनका सेवन करने से व्यक्ति कई ऐसी बीमारियों का शिकार हो सकता है, जिनसे बचना बहुत कठिन है. दरअसल, Momos बनाने के लिए मैदा को केमिकल चमकाया जाता है. इस केमिलकल का नाम बेंजोयल पराक्साइड है. चेहरे की सफाई करने का रासायनिक बिलीचर यही है. ऐसे में, यह बिलीच हमारी किडनी और पेनक्रियाज को नुकसान पहुंचाती है. डायबिटीज का खतरा भी मैदा से बढ़ता है.