Health

Physical Relationship: जाने महिलाएं कब करती हैं शारीरिक संबंध बनाने में संकोच, वजह जान नहीं होगा यकीन

नॉलेज डेस्क :- पति पत्नी के बीच कितना ही प्यार और लगाव हो फिर भी एक दूसरे के साथ रहते रहते अक्सर वह बोर होने लगते हैं. ऐसी Situation में उन्हें जीवन में बदलाव की जरूरत होती है. खासकर महिलाओं की जरूरतें अधिक होती है. महिलाओं में Partner के साथ एक घर में रहते हुए छोटे-छोटे बहुत से Issues पैदा हो जाते हैं जिसका असर दोनों की Sexual Life पर पड़ता है और फिर यह सब उनके लिए Normal सी बात हो जाती है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

क्यों शारीरिक संबंध बनाने से कतराने लगती हैं महिलाएं

ऐसे हालातों को देखते हुए शारीरिक संबंधों में Changes लाना बहुत जरूरी है. यह सब महिलाओं में रुचि को और बढ़ाता है. ऐसा खासकर तब होता है जब पति पत्नी के बीच में आपसी विचारों में मेल कम होता है. महिलाओं पर इसका बुरा असर पड़ता है और फिर वह Sex में रुचि नहीं रखती. वैसे तो इस Problem से निपटने के लिए बहुत से Options हैं लेकिन महिलाओं में Sex से संबंधित रुचि कम होने के और भी बहुत से कारण होते हैं जिनकी वजह से वह अपने पार्टनर के साथ Physical होने में Interest नहीं रखती हैं. इसकी कुछ वजह आज हम आपको बताएंगे.

महिलाओं की असंतुष्टि का होना

अगर महिला को अपने पार्टनर की Performance बेहतर नहीं लगती तो भी वह पुरुष के साथ सेक्स संबंध बनाने में रुचि नहीं रखती है. ऐसी Situation में महिलाएं Satisfied नहीं हो पाती हैं. महिलाओं की इस वजह का कारण पुरुष समझ नहीं पाते और यह समस्या लगातार बनी रहती है.

बॉडी में पेन महसूस होना

सेक्स के दौरान कुछ महिलाओं को बॉडी में पीड़ा का एहसास होता है. यह किसी शारीरिक कमी की वजह से हो सकता है. ऐसे में Pelvic Floor Disfunction होने की संभावना बनी रहती है. महिलाओं में समय- समय पर Hormones की गड़बड़ होती रहती है. इस वजह से भी महिलाएं संबंध बनाने में संकोच करती हैं.

मानसिक तनाव का होना

घर की जिम्मेदारियां और छोटी मोटी बातों को लेकर महिलाओं में अक्सर Depression और Anxiety की समस्या पैदा होने लगती है. यह Problem महिलाओं में अधिक पाई जाती है. इस समस्या का असर सीधा शारीरिक संबंध बनाने पर पड़ता है. जब तक महिला मानसिक रूप से शारीरिक संबंध बनाने के लिए तैयार नहीं होती तब तक वह संकोच में रहती है. बढ़ते हुए मानसिक तनाव की वजह से उनके दिमाग में शारीरिक संबंध से हटकर बातें चलती रहती हैं.

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button