Success Story: गांव से की स्कूल की पढ़ाई, फिर बैंक की नौकरी छोड़ बनी IAS बेटी ने किया नाम हरियाणा का नाम रोशन
रेवाड़ी :- Success Story, पढ़ने की दृढ़ इच्छा मन में हो तो Facilities के बिना भी बड़ा अफसर बनना आसान है. देश में लाखों अभ्यर्थी ऐसे हैं जो सिविल सेवा परीक्षा में बैठते हैं. यह Exam सबसे कठिन परीक्षा में से एक है. कुछ उम्मीदवार यह परीक्षा कई साल तक देते हैं लेकिन फिर भी Pass नहीं होते हैं. वहीं कुछ लोग बिना कोचिंग के इस परीक्षा को पास कर लेते हैं. UPSC की परीक्षा को पास करने के लिए कोचिंग की नहीं बल्कि दृढ़ संकल्प और मेहनत की जरूरत है. आज हम आपको एक ऐसी कहानी के बारे में बताना चाहते हैं जिन्होंने बेहतरीन Rank के साथ यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की है.
हरियाणा के रेवाड़ी जिले के छोटे से गांव से एक महिला ने की IAS परीक्षा पास
आज हम जिसके बारे में बात कर रहे हैं वह हरियाणा के रेवाड़ी जिले के एक छोटे से गांव खुशपुरा की रहने वाली पुष्पलता यादव है. इन्होंने अपनी Primary Education गांव से की है. इसके बाद BSC और पोस्ट ग्रेजुएट और MBA की पढ़ाई पुरी की है. पुष्पलता ने 2 साल तक Private Company में कार्य किया और उसके बाद State Bank of Hyderabad में असिस्टेंट मैनेजर के रूप में भी कार्य किया. कुछ समय बाद पुष्पलता ने शादी की और मानेसर शिफ्ट हो गई.
बिना कोचिंग के Pass की IAS परीक्षा
जब पुष्पलता का बेटा 2 साल का था तब उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा देने का विचार किया. उन्होंने इस परीक्षा के लिए 4 साल तैयारी की. उनके परिवार ने भी उनका पूरा साथ दिया. उनकी मेहनत रंग लाई और उन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा के पेपर को क्लियर किया. उन्होंने बताया कि जब वह पढ़ाई में व्यस्त रहती थी तब पति बेटे की देखभाल करते थे. वह सुबह 4:00 बजे उठती और कुछ देर पढ़ाई करती उसके बाद बच्चे और घर का काम संभालती. बच्चे को School भेजने के बाद फिर से पढ़ाई करती. शुरुआत में दो बार पुष्पलता को असफलता हासिल हुई, लेकिन उसने अपना हौसला नहीं छोड़ा. पुष्पलता ने अपनी पढ़ाई जारी रखी और तीसरे वर्ष में यानी 2017 में परीक्षा उत्तीर्ण की और 80वां स्थान हासिल किया.