Latest News

NCS 2.0: रोजगार एवं श्रम मंत्रालय के लिए सरकार लांच करेगी NCS 2.0, लाखो युवाओ को मिलेगा ये लाभ

नई दिल्ली :- जैसा कि हम जानते हैं कि युवाओं के कौशल विकास और रोजगार को बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा नई-नई स्कीमें चलाई जाती हैं. इसी कड़ी में नेशनल करियर सर्विस (NCS) पोर्टल पर युवाओं के लगातार बढ़ते विश्वास और उपस्थिति को देखते हुए श्रम रोजगार मंत्रालय द्वारा जल्द इसका नया संस्करण NCS 2.0 लाया जाएगा.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

2.9 करोड़ युवा पोर्टल पर पंजीकृत

NCS 2.0 से देशभर के नियोक्ता, नौकरी तलाश करने वाले युवाओं के साथ ही रोजगार से जुड़े अन्य पोर्टल को भी जोड़ने की तैयारी की जाएगी. NCS मोदी सरकार का मिशन मोड प्रोजेक्ट है, जिस पर युवाओं को रोजगार संबंधी कई सेवाएं दी जा रही है. जैसे कि रोजगार उपलब्ध कराना, करियर काउंसलिंग, व्यावसायिक मार्गदर्शन, कौशल विकास संबंधी पाठ्यक्रमों की जानकारी, आदि. मंत्रालय की ओर से बताया गया कि वर्तमान में नौकरी की तलाश करने वाले 2.9 करोड़ युवा इस पोर्टल पर रजिस्टर्ड है, जिनमें से 47 लाख युवाओं ने इसी वर्ष पंजीकरण कराया है. यहां 8.5 लाख नियोक्ता पोर्टल पर है.

NCS से जुड़ी भर्ती एजेंसियां

NCS पर hire me और naukri.com जैसी प्राइवेट पार्टनर के अलावा सरकार की भर्ती एजेंसियां जैसी UPSC, SSC, Railway Recruitment Board आदि भी जुड़े हुए हैं. उधम पोर्टल के इस से जुड़ने के बाद ही 1 वर्ष में 6.4 लाख MSME इससे जुड़ गई और इन के माध्यम से युवाओं को प्लेसमेंट भी मिल रहा है. लेकिन इस पोर्टल से अभी युवाओं को चिन्हित करने या नौकरी देने का पूरा डाटा उपलब्ध नहीं हो पाता है. 1.27 करोड़ रिक्तियां इस पोर्टल के माध्यम से प्रदर्शित की जा चुकी है.

जॉब सीकर, नियोक्ताओं को मिलेंगे ज्यादा अवसर

रोजगार मंत्रालय द्वारा समिति को आश्वस्त किया गया कि जल्द ही NCS पोर्टल पर रिक्तियां बढ़ती नजर आएंगी. अब सरकार NCS 2.0 लेकर आ रही है. जिस तरह से UPI एक प्लेटफार्म होता है, उससे अलग अलग पोर्टल API के द्वारा इंटीग्रेशन कर सकते हैं, उसी तरह NCS 2.0 पर रोजगार संबंधी कई पोर्टल इससे जुड़ने से जॉब्सीकर, नियोक्ताओं को ज्यादा अवसर मिलेंगे.

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button