Delhi News

इन दो बहनों ने एक साथ पास की UPSC परीक्षा, सरकारी ऑफिसर बन पूरा किया पापा का सपना

नई दिल्ली :- अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए विद्यार्थी दिन-रात पढ़ाई करते हैं और कंपटीशन एग्जाम की तैयारी करते हैं. भारत में संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा सबसे ज्यादा कठिन परीक्षा में से एक है. सभी बच्चों का सपना होता है कि वह भी इस परीक्षा को पास करें. लेकिन इस परीक्षा को पास करने के लिए बच्चों को दिन-रात पढ़ाई करनी पड़ती है. यह परीक्षा पास करके ऑफिसर का पद हासिल होता है. दिन-रात मेहनत करने के बाद भी विद्यार्थी सालों साल तक यह परीक्षा पास नहीं कर पाते हैं.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

दो बहनों ने एक साथ क्लियर किया UPSC का एग्जाम

हर साल लाखों बच्चे इस परीक्षा में बैठते हैं, लेकिन कुछ भी बच्चे परीक्षा को पास कर पाते हैं. आज हम आपको ऐसे ही दो उम्मीदवारों या यूं कहें कि दो बहनों के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने अपने पिता का सपना पूरा किया और एक साथ UPSC की सिविल सेवा परीक्षा को पास किया. दरअसल हम जिन दो बहनों की बात कर रहे हैं वह दिल्ली की रहने वाली है. इन दोनों का नाम सिमरन और सृष्टि है. दोनों बहनों ने साल 2020 में यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में सफलता हासिल की थी.

अपने पिता के सपने को किया पूरा

दोनों बहनों में से सिमरन बड़ी है. सिमरन ने यह परीक्षा तीन बार दी है. तीसरी प्रयास में उन्हें All India Level पर 474वीं रंक हासिल हुई है, जबकि छोटी बहन सृष्टि को पहले ही प्रयास में ऑल इंडिया लेवल पर 373वीं रैंक मिली है. दोनों ने एक साथ परीक्षा पास करके अपने पिता का सपना पूरा कर दिखाया है. एक इंटरव्यू के दौरान दोनों बहनों ने बताया कि उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा के लिए दिन-रात मेहनत की है.

पास की लाइब्रेरी में जाकर की दिन-रात पढ़ाई

बड़ी बहन सिमरन के पास Engineering और छोटी बहन सृष्टि के पास इकोनॉमिक्स की Degree भी है. दोनों बहनों ने नौकरी करने के बजाय अपने पिता के सपने को पूरा करने का फैसला लिया और यूपीएससी की पढ़ाई की तैयारी शुरू की. दोनों बहने अपनी पढ़ाई के लिए पास की लाइब्रेरी में जाती थी. सिमरन और सृष्टि के पिता एक Property वर्कर हैं और उनकी मां एक होम मेकर है.

Riya Gupta

मेरा नाम वंदना गुप्ता है. मैं दिल्ली महरौली की रहने वाली हूँ. मैं खबरी राजा में बतौर कंटेंट राइटर जुडी हूँ. मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म किया हुआ है. मैंने दो साल News18 हरियाणा पर बतौर कंटेंट राइटर काम किया हुआ है. मुझे न्यूज़ लिखना बहुत पसंद है. मैं हर न्यूज़ को आप तक पूरी मेहनत करके पहुँचती हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button