West Bengal News

Ajab Gajab: दिहाड़ी करने वाले मजदूर के अकाउंट में थे सिर्फ 17 रुपये, बैलेंस चेक करने पर मिले 100 करोड़

मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल :- पश्चिम बंगाल के अंदर एक दिहाड़ी मजदूर अपने खाते में 100 करोड रुपए देखकर दंग रह गया. उसने ऐसा कभी सोचा तक नहीं होगा कि उसके खाते में 100 करोड रुपए जमा हो जाएंगे. बंगाल के मजदूर मोहम्मद नसीरुल्लाह मंडल की रातों-रात किस्मत चमक गई.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

पुलिस ने बताया कि खाते में जमा है इतनी रकम

पहले उसके खाते में केवल ₹17 थे. उसको उसके खाते में जमा हुई इतनी बड़ी रकम के बारे में तब पता चला जब उसके पास Cyber Cell विभाग की तरफ से Notice आया. डेगाना साइबर सेल ने मोहम्मद रसीरुलाह मंडल से उसके बैंक खाते में जमा हुए पैसों के बारे में जांच पड़ताल करने के लिए 30 मई को बुलाया है. मंडल कह रहे हैं कि जब उनके पास पुलिस का फोन आया तब वह खुद भी चौक गए थे. उनको खुद इस बारे में कुछ नहीं पता था.

100 करोड़ रूपए देख मजदूर के उड़ गए होश

जानकारी के लिए बता दें कि मंडल मुर्शिदाबाद जिला के बासुदेवपुर गांव में रहते हैं. उसका कहना है कि जब उसने अपने खाते में 100 करोड रुपए देखे तो उसको बिलकुल भी विश्वास नहीं हुआ. उसने बार-बार अपने खाते को Check किया तब जाकर यकीन हुआ कि उसके खाते में 100 करोड रुपए थे. नसीरुल्लाह कह रहे हैं कि इसके बारे में जानकारी लेने वह PNB की Branch में भी गए थे.

मजदूर ने कहा खाते में थे केवल 17 रूपए

उन्होंने कहा कि वह अपनी Passbook लेकर बैंक की शाखा में गए थे और उन्होंने यह भी बताया कि Block होने से पहले उनके खाते में केवल ₹17 थे. उन्होंने अपने खाते में पैसे Google Pay ऐप पर Check किए थे. उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता है कि इतने पैसे उनके खाते में कैसे और कहां से आए.

मजदूर ने कहा, “इतने पैसों का मैं क्या करूंगा”

उनका कहना है कि वह एक दिहाड़ी मजदूर के तौर पर काम करते हैं तथा उनको पुलिस के द्वारा मुकदमा चलाने या पीटे जाने का डर है. उनके घर के लोग भी काफी परेशान हैं. फिलहाल बैंक के द्वारा नसीर उल्लाह के बैंक खाते को अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया गया है. मंडल का कहना है कि बैंक अधिकारी कह रहे हैं कि पुलिस ने केस दर्ज कर दिया है इस वजह से कोई और जानकारी नहीं दी जा सकती. मंडल कह रहे हैं कि उन्हें इस पैसे की जरूरत नहीं है.

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button