West Bengal News

दिहाड़ी मजदूर ने 40 रुपये उधार लेकर कर दिया ये काम, कुछ ही घंटों में बन गया करोड़पति,

पश्चिम बंगाल :- कब किसकी किस्मत खुल जाए किसी को नहीं पता. लेकिन लोग अपनी किस्मत को आजमाने में कभी पीछे नहीं हटते. हाल ही में एक ऐसा ही मामला पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दमान से आया है. जहां पर एक मजदूर कुछ ही घंटे में करोड़पति बन गया. जी हां, यह मजदूर अपनी बकरियों के लिए घास काटने गया था और जब वह Ghar लौटा तब उसे पता चला कि वह करोड़पति बन गया है. पूरे गांव में खुशी का माहौल बना हुआ है. लोग उसे बधाई देने आ रहे हैं. आईए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

भास्कर को लगी एक करोड़ की लाॅटरी

यह घटना जिले के मंगलकोट के कुर्तुबापुर गांव की है. यहां रहने वाले भास्कर माजी दूसरों के खेत में जाकर काम करते हैं और अपनी बकरियों और अपने परिवार को पलते हैं. भास्कर पिछले 10 Years से अपनी किस्मत को आजमा रहे हैं और वह हर साल Lottery की Ticket खरीदते हैं. 10 सालों में आखिरकार उनका सपना पूरा हो ही गया. Sunday सुबह उसने ₹40 उधार लेकर लॉटरी का टिकट खरीदा और वह दोपहर को करोड़पति बन गया.

उधार के पैसों से खरीदी थी लॉटरी

भास्कर ने बताया कि रविवार को वह नपारा Bus stand पर बकरियों के लिए घास काटने आया था. उसके पास लॉटरी खरीदने तक के पैसे नहीं थे. उसके पास ₹20 थे और किसी से ₹40 उधार लिए. फिर उसने ₹60 का लॉटरी टिकट खरीदा जब वह दोपहर को काम करके घर वापस आया तब उसे पता लगा कि उसे लॉटरी का फर्स्ट प्राइज मिला है. भास्कर ने बताया कि लॉटरी से जीते पैसे से वह सबसे पहले बेटियों की शादी के लिए कर्ज को उतारेगी, साथ ही खेती के लिए कुछ जमीन खरीदेगा. भास्कर का घर कच्ची मिट्टी से बना है उसमें से पानी टपकता है तो वह अपने और अपने परिवार के लिए पक्का घर बनवाएगा.

Riya Gupta

मेरा नाम वंदना गुप्ता है. मैं दिल्ली महरौली की रहने वाली हूँ. मैं खबरी राजा में बतौर कंटेंट राइटर जुडी हूँ. मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म किया हुआ है. मैंने दो साल News18 हरियाणा पर बतौर कंटेंट राइटर काम किया हुआ है. मुझे न्यूज़ लिखना बहुत पसंद है. मैं हर न्यूज़ को आप तक पूरी मेहनत करके पहुँचती हूँ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button