Uttar Pradesh News

Taj Mahal: ताजमहल खूब भर रहा है भारतीय सरकार का खजाना, हर साल बिक जाते हैं इतने करोड़ के टिकट

आगरा, उत्तर प्रदेश :- विदेश घूमने का शौक रखने वाले लोग भारत में आकर Taj Mahal ना देखें ऐसा संभव नहीं है क्योंकि ताजमहल भारत में घूमने के स्थानों की List में सबसे ऊपर है. हर भारतीय का भी ताजमहल को देखने का सपना होता है. यही कारण है कि ताजमहल का दीदार करने वाले पर्यटकों की भीड़ हमेशा लगी रहती है. अगर आप Taj Mahal देखने गए हैं तो यह बात आपने भी महसूस की होगी कि वहां पर्यटकों की कितनी भीड़ होती है. आइए यह पता लगाते हैं कि रोजाना ताजमहल देखने के लिए बिकने वाली टिकटों से कितने रुपए का Revenue जनरेट होता है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

कोरोना काल के दौरान भी Taj Mahal की बिक रही थीं टिकट

सच तो यह है कि ताजमहल को देखने का Craze लोगों में इतना अधिक है कि कोरोना काल के दौरान भी पर्यटकों ने ताजमहल को देखना बंद नहीं किया. वह अलग बात है कि विदेशी लोगों का आना जाना लगभग बंद ही हो गया था लेकिन उन दिनों भी ताज महल की टिकट काफी बिक रही थी. जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि ASI के तहत 3693 धरोहरें हैं जिनमें से 143 धरोहर ऐसी हैं जिन्हें देखने जाने के लिए टिकट लगती हैं.

बाकि ऐतिहासिक इमारतों के मुकाबले Taj Mahal की इतनी हुई कमाई

अधिकारिक पुष्टि के तहत हर साल ताजमहल को देखने लगभग 80 लाख लोग आते हैं और 80 हजार के लगभग इनमें विदेशी लोग होते हैं. ताजमहल देखने वाले भारतीय लोगों को ₹50 के टिकट खरीदनी पड़ती है जबकि विदेशी लोगों को यही टिकट 1100 रूपए की खरीदनी पड़ती है. आंकड़ों के अनुसार 2017- 18 से लेकर 2021- 22 तक करीब 3 साल के अंदर 152 करोड़ रुपए का Revenue ताजमहल से हुआ था. यह अन्य ऐतिहासिक इमारतों से होने वाली कमाई का 40% था।

आगरा के लाल किले की इतनी कमाई रही

पता चला है कि ताजमहल से होने वाली टिकटों की Local कमाई 40 करोड़ रुपए की होती है और इसकी तुलना में विदेशी टिकटों की कमाई 110 करोड़ रुपए की होती है. अब आप जान गए होंगे कि कमाई के मामले में देखा जाए तो ताजमहल नो। 1 पर आता है. आंकड़ों के अनुसार 2021- 22 में 25 करोड़ की कमाई टिकटों की बिक्री से हुई थी. ताजमहल के साथ- साथ आगरा के लाल किले की Income में भी अच्छा खासा इजाफा होता है. जो लोग ताजमहल देखने के लिए आते हैं उनमें आगरा का लाल किला देखने का भी Craze होता है जिससे आगरा के लाल किले की आय भी अच्छी खासी होती है. अगर इन दोनों की कमाई को मिलाकर देखा जाए तो दोनों की कुल आय 50% के लगभग होगी.

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button