Mandi BhavUttar Pradesh News

Mustard Oil Price Update: सरसों के तेल की कीमतों में गिरावट का दौर जारी, अब सिर्फ इतने रुपये मे खरीदें एक लीटर तेल

उत्तर प्रदेश :- जिन लोगों को सरसों Oil के अलावा और कोई दूसरा Oil यूज़ करना पसंद नहीं है उनके लिए एक खुशखबरी है. UP में सरसों के तेल की कीमत में आज गिरावट दर्ज की गई है. Commodity Online वेबसाइट के अनुसार उत्तर प्रदेश में सरसों के तेल की कीमत में कल की तुलना में आज कमी दर्शाई गई है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

सरसों के तेल में आई ₹12 की गिरावट

कल सरसों के तेल की कीमत ₹133 थी उसकी तुलना में आज की कीमत ₹131 बताई गई है. यानी कल के भाव को देखते हुए आज के भाव में ₹2 की गिरावट आई है. अभी तक नई सरसों के मंडी में आने से भाव स्थिर रूप में था लेकिन अब तक 12 दिनों के अंदर सरसों के तेल के भाव में ₹12 की गिरावट आ चुकी है.

सरसों की खेती की उपज में हुई इस साल इतनी भढ़ोतरी

पता चला है कि इस साल सरसों की खेती की उपज में बढ़ोतरी हुई है. COOIT द्वारा जारी किए गए आंकड़े के अनुसार पिछले सारे पूरे देश में सरसों की खेती 86.04 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में हुई थी जिसकी तुलना में इस साल सरसों की खेती में 92.48 लाख हेक्टेयर की बढ़ोतरी हुई है. उपज की इस बढ़ोतरी से उम्मीद है कि तेल की कीमत में आगे और भी गिरावट आ सकती है.

सरसों के तेल के फायदे

आपको बता दें कि सरसों के तेल का उत्पादन सरसों के बीजों द्वारा किया जाता है. भारतीय लोग लगभग सभी पकवानों में इस तेल का उपयोग करते हैं. अद्भुत स्वाद, तीखी सुगंध और हाइ स्मक पॉइंट के लिए सरसों का तेल खास माना जाता है. इन सबके अलावा सरसों का तेल हमारे शरीर के स्वास्थ्य के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है.

सरसों का तेल दिलाएगा बाल झड़ने की समस्या से छुटकारा

जिन लोगों को बालों के झड़ने की समस्या है उनके लिए भी यह तेल बहुत उपयोगी है. इस समस्या को रोकने के लिए सरसों के तेल की बालों में Scalp पर रोज मालिश करनी चाहिए. इससे Blood Circulation का संचार होता है, बालों के झड़ने से राहत मिलती है और बाल मजबूत बनते हैं.

दो मुँहे बाल हैं तो लगाएं यह तेल

सरसों के तेल के और भी फायदे हैं. जिनके दो मुंहे बाल हो जाते हैं वह इस तेल से इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. इसके साथ साथ यह बालों को सफेद होने से भी रोकता है. इसमें विटामिन A, विटामिन D, विटामिन E और जिंक की भारी मात्रा होती है जिससे बाल घने और चमकदार बनते हैं.

इस तरह करें सरसों के तेल का इस्तेमाल

आइए बताते हैं कि बालों के लिए इसका उपयोग कैसे करना चाहिए. इसके लिए सबसे पहले सरसों के तेल को हल्का गुनगुना कर लें. इसके बाद इसे बालों में धीरे- धीरे स्कैल्प पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें. दो-तीन घंटों तक इसे बालों में लगा रहने दें. उसके बाद Mild Shampoo से बालों को धो लें.

इन समस्याओं का भी होगा निवारण

सरसों के तेल से Body Massage करने से Blood Circulation बढ़ता है जिससे मांसपेशियां मजबूत होती हैं. बालों की समस्या के अलावा सरसों के तेल से दांतों और जोड़ों के दर्द की समस्या से भी छुटकारा मिलता है. कुल मिलाकर देखा जाए तो सरसों के तेल का उपयोग हमारे घर को बहुत सी समस्याओं से दूर रखता है.

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button