Tomato Price: टमाटर ने बदल दी इस किसान ली लाइफ, 45 दिन में कमा डाले 4 करोड़ रूपए
चित्तौड़, राजस्थान :- यह तो आप जानते ही हैं कि टमाटर की कीमतों ने आसमान को छू रखा है. Tomato की बढ़ती हुई कीमत की वजह से जहां आम जनता की नाराजगी है वहीं दूसरी तरफ टमाटर की खेती करने वाले किसानों की कमाई के लिए यह सबसे उपयुक्त समय रहा है. ऐसी ही मिली एक जानकारी में चंद्रमौली नाम की किसान ने टमाटर की बढ़ती हुई कीमत से हुई Bumper कमाई के बारे में हमें बताया. चंद्रमौली चित्तौड़ जिले की रहने वाली है. चंद्रमौली ने बताया कि उसकी 22 एकड़ की जमीन है जिस पर वह टमाटर की खेती करती है.
कई अरसे से कर रही हैं टमाटर की खेती
चंद्रमौली के खेत में उगाए हुए टमाटर दुर्लभ किस्म के होते हैं. उन्होंने बताया कि Tomato की बढ़िया किस्म तैयार करने के लिए उन्होंने Irrigation जैसी Technique को अपनाया. चंद्रमौली ने यह भी बताया कि वे इस जमीन पर कई अरसे से टमाटर की खेती करते आ रहे हैं. उनका कहना है कि इतने सालों से जिस अनुभव से वो टमाटर की खेती करते आ रहे थे उसका फल उन्हें इस साल प्राप्त हुआ है. उनके लिए यह खुशी की बात थी कि टमाटर की बढ़ती हुई कीमतों की वजह से उनकी बंपर कमाई का भी नया Record बन गया.
टमाटर की खेती करना नहीं है आसान काम
टमाटर की खेती करना इतना आसान काम नहीं है. टमाटर की खेती के साथ-साथ उसकी Marketing करना, उन्हें Store करना और फिर उन्हें बाजार तक पहुंचाना यह सारा काम बहुत जरूरी होता है. इन सब कामों पर पूरा ध्यान देकर टमाटर की कीमत हासिल की जाती है. चंद्रमौली ने बताया कि अब यह टमाटर उत्तर भारत तक Supply किया जा रहा है और यह भी पता चला है कि अभी टमाटर की बढ़ी हुई कीमत अगस्त तक बरकरार रहने की उम्मीद है.