Rajasthan Jobs: ये सरकार करने जा रही है 50 हजार बम्पर पदों पर बड़ी भर्ती, 12वीं पास वाले कर पाएंगे आवेदन
राजस्थान :- एक बार फिर से राजस्थान में अपनी सत्ता को बनाए रखने के लिए अशोक गहलोत सरकार हर संभव कोशिश में लगी हुई है. फिर से सरकार बनाने के लिए गांव- गांव, ढाणी ढाणी में गांधी के मार्ग पर चलने वालों की तलाश की जा रही है. इसीलिए अशोक गहलोत सरकार कुमार प्रशांत के बताए मार्ग पर चल रहे हैं. उनकी विचारधारा का मुकाबला कांग्रेस अब गांधी के विचारों के जरिए करना चाहती हैं. अपनी सरकार को फिर से लाने के लिए गहलोत सरकार 50 हजार गांधी प्रेरक को भर्ती करेगी.
सरकार करेगी हजारों गांधी प्रेरक को भर्ती
महात्मा गांधी के विचारों को हथियार बनाकर कांग्रेस अब बीजेपी सत्ता में रोक लगाएगी. सीएम अशोक गहलोत इस बार हर हाल में राजस्थान में विधानसभा चुनाव जीतना चाहती हैं. इसलिए चुनावी युद्ध में कांग्रेस 50000 प्रेरकों की फौज खड़ी करके बीजेपी से दो-दो हाथ करने की तैयारी में लगी हुई है. जानकारी से पता लगा है कि चुने गए प्रेरकों को हर महीने 4500 मानदेय दिया जाएगा. ये सब गांधी प्रदर्शन का प्रचार करेंगे और गांधी पुस्तकालय एवं संविधान का संचालन भी करेंगे. साथ ही ये सब मिलकर गहलोत सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का भी प्रचार प्रसार करेंगे. ग्राम पंचायत और शहरों में वार्ड स्तर पर इन सब को नियुक्त किया जाएगा. इन सब के लिए योग्यता 12वीं कक्षा रखी गई है.
एक साल के लिए किया जाएगा नियुक्त
गांधी प्रेरक की भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 50 वर्ष रखी गई है. इसके लिए महात्मा गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर के प्रमाण पत्र धारक, स्काउट गाइड, एनसीसी प्रमाण पत्र, सुरक्षा सखी मित्र और महिला SHG को चयन में प्राथमिकता दी जाएगी. इनको एक साल के लिए नियुक्त किया जाएगा. लेकिन सरकार आने के बाद उनके कार्यकाल को बढ़ाया जाएगा. इन सब का चयन जिला परिषद के सीईओ और उपखंड के एसडीओ द्वारा किया जाएगा. जिला कलेक्टर चयन पर अंतिम मोहर लगाएंगे. बाद में इन सब को ट्रेनिंग भी दी जाएगी.