नए कपड़े संवरे बाल के साथ सेलेब्रिटी के अंदाज में घर पंहुचा पेशाब कांड पीड़ित, सेल्फी लेने दूर दूर से आ रहे है लोग
मध्य प्रदेश :- मध्य प्रदेश के सीधी जिले में पेशाब कांड का पीड़ित शुक्रवार को अपने घर 3 दिन बाद पहुंचा है. वह अपने घर सरकारी गाड़ी से आया और उसके आते ही उसको देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई. दुबले पतले दिखने वाले दशमत की सिर्फ 3 दिन में पूरी दशा बदल गई. पेशाब कांड का Video 4 जुलाई को सामने आया था जिसके बाद से दशमत अपने घर नहीं आया था. पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में वह शुक्रवार को अपने घर आया.
3 दिन में बदल गई दशमत की रंगत
Video में आप देखेंगे दबे कुचले नजर आने वाले दशमत की 3 दिन में पूरी दशा बदल गई. जब वह शुक्रवार को अपने घर पहुंचा तो उसने नए कपड़े पहने थे और उसके रंगे हुए बाल संवरे हुए थे. दशमत की पत्नी उसको देखते ही काफी रोई और दशमत के पैर छूकर उससे गले लग गई. वहां मौजूद लोगों की आंखें भी इस नजारे को देखकर नम हो गई.
4 जुलाई को दशमथ की वायरल हुई थी वीडियो
4 जुलाई को एक Video Release हुआ था जिसमें शराब में धुत प्रवेश शुक्ला नाम का व्यक्ति दशमत के ऊपर पेशाब करता दिख रहा था. इस Video के Viral होने पर पूरे प्रदेश की सियासत हिल गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ रासुका लगाकर उसको जेल में बंद कर दिया.
CM शिवराज सिंह चौहान ने की दशमथ से मुलाकात
इसके चलते प्रवेश शुक्ला के घर को भी बुलडोजर से तोड़ दिया गया. Video Viral होने के बाद गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दशमथ से CM हाउस में मिले. उन्होंने उससे मिलकर दशमत के पैर धोए और उसके साथ खाना खाया. शिवराज ने इस घटना के लिए दशमथ से माफी मांगी.