Viral: 40 साल के आदमी का तहसीलदार को लिखा पत्र हुआ वायरल, लिखा: गोरी और सभी काम करने वाली पत्नी चाहिए
मध्य प्रदेश, मनोरंजन डेस्क :- आज आपको एक अजीबोगरीब Viral पत्र के बारे में बताते हैं. 3 जून को एक पत्र लिखा गया. बताया गया है कि यह पत्र तहसील बहरावंडा जिला दोसा का है. यह अजीबोगरीब पत्र 40 वर्षीय महावर नाम के व्यक्ति के द्वारा लिखा गया है. अब हैरान कर देने वाली बात यह है कि तहसीलदार ने इस पत्र को Mark करते हुए हल्का पटवारी को जांच कर आवश्यक करने के आदेश दे दिए हैं. आइये आपको विस्तार में इस पत्र के बारे में बताते हैं.
पहली बार देखने को मिला ऐसा प्रार्थना पत्र
कुछ लोग छुट्टी के लिए तरह- तरह के अजीबोगरीब और हैरान कर देने वाले पत्र लिखते रहते हैं और ऐसे पत्र Social Media पर Viral होते रहते हैं लेकिन ऐसा प्रार्थना पत्र पहली बार देखने को मिला है. यह पत्र बहुत बड़ी चर्चा का विषय बन चुका है. इस पत्र को पढ़कर लोग हंस- हंस कर पागल हुए जा रहे है. आपको बताते हैं कि यह पत्र कब, कहां और कैसे भेजा गया.
पत्नी उपलब्ध कराने हेतु लिखा प्रार्थना पत्र
दुब्बी गांगदवाड़ी मुख्यमंत्री राहत कैंप के दौरान शनिवार को पत्नी उपलब्ध कराने हेतु शिविर प्रभारी तहसीलदार को यह प्रार्थना पत्र थमा दिया गया. पत्र में लिखा कि अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए कैसी पत्नी का होना आवश्यक और पत्नी कैसी होनी चाहिए. 3 जून को लिखे गए इस पत्र ने सभी को हिला कर रख दिया और तहसीलदार ने इस पत्र को मार्क करके और भी हैरान कर दिया.
यूजर ने कमेंट किया कि पत्नी चाहिए या नौकरानी
कल्पना से हटकर लिखे गए इस पत्र को Social Media पर शेयर किया जा रहा है. इस पत्र को Twitter पर ‘राजस्थानीट्वीट’ (8@PMnoCM) नाम के हैंडल से 4 जून को पोस्ट किया गया था. उन्होंने ट्वीट किया कि बड़ी अजीब प्रार्थना आई है. जब तक यह ट्वीट न्यूज़ में आया तब तक इसे 61000 Views और 500 से ज्यादा Likes मिल चुके थे. इसके अलावा सैकड़ों Users ने इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं. उनमें से एक User ने लिखा कि पत्नी चाहिए फिर भी शर्ते रखी गई है. किसी ने कहा कि पत्नी चाहिए या नौकरानी.
बड़ी अजीब प्रार्थना आई है pic.twitter.com/LpOHPwlKgG
— राजस्थानी ट्वीट (@8PMnoCM) June 4, 2023
आईये आपको बताते हैं कि पत्र में क्या-क्या लिखा था
Viral पत्र में जो लिखा गया वह इस प्रकार है- ‘मेरी घरेलू परिस्थितियां प्रतिकूल हैं. मैं अकेला घर में परेशान रहता हूं. प्रार्थी घर पर कार्य करने में असमर्थ है. इसलिए घरेलू कार्य व मेरी सहायता हेतु पत्नी की आवश्यकता है. इसलिए श्रीमान जी से निवेदन है कि मुझको निम्न प्राथमिकता के साथ पत्नी उपलब्ध करवाने का कष्ट करें :-
1. पतली होनी चाहिए
2. गोरी होनी चाहिए
3. 30 से 40 वर्ष के बीच की उम्र हो
4. सभी कार्य में अग्रणी हो
एक लड़की ने भर दी हामी
एक युवती ने हामी भर दी है चाय पर बुलाया है
आखिरकार प्रशासन की मेहनत काम आयी
प्रधान ओ राजस्थान है pic.twitter.com/204nAGraYc— Naina Thathiya (@NThathiya) June 5, 2023