Viral Video: बैंक में आधार लिंक कराने गई महिला ने की ऐसे हरकत की भगाने बैंक वाले, वीडियो देख लोग बोले- देवी आ गई
मनोरंजन डेस्क :- एक महिला की वीडियो Social Media पर तेजी से वायरल हो रही है (Viral Video). इस वीडियो में महिला बैंक के परिसर में बाल खोलकर घूम घूम कर नाच रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि यह महिला बैंक में आधार लिंक करवाने के लिए आई थी. आइये आपको इस घटना के बारे में आपको विस्तार में बताते हैं.
बैंक में नाचने लगी कतार में खड़ी महिला
इस पूरी घटना की एक महिला ने 44 सेकंड की Video बनाकर सोशल मीडिया पर Share किया. अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. यह घटना SBI Bank ब्रांच की है. बैंक में आधार लिंक करवाने हेतु महिलाएं कतार में खड़ी हुई थीं. इसी कतार के बीच में से निकलकर एक महिला नाचने लगी. जब वह गोल गोल घूम कर इधर-उधर नाच रही थी तो उसके बाल भी खुल गए. नाचते-नाचते वह अचानक जमीन पर बैठ गई और जोर-जोर से हाथों को जमीन पर पटकने लगी. इसके बाद थोड़ी देर में उठकर दोबारा परिसर में इधर-उधर नाचना शुरू कर दिया.
लोगों ने कहा कि महिला में आई देवी
यह अजीबोगरीब घटना मध्य प्रदेश की बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को आरोन में स्थित SBI ब्रांच में एक महिला लाडली बहन योजना के हेतु KYC के लिए आती है लेकिन अचानक जाने उसे क्या सूझता है जिससे वह कतार से बाहर आकर नाचने लगती है. नाचते- नाचते उसके बाल खुल जाते हैं और फिर वह नीचे बैठकर हाथों को जमीन पर पटकने लगती है. जब वह जोरो से चिल्लाने लगी तो लोगों को लगा कि उस महिला में देवी आ गई है इसीलिए वह ऐसा कर रही है.
बैंक कर्मचारियों की नहीं आई कोई प्रतिक्रिया
Twitter User @SyedSho43211335 ने 5 जून को इस क्लिप को Upload किया. इसमें लिखा कि लाडली बहन योजना में आधार लिंक में देरी होने से महिला में देवी आ गई और महिला ने सरकार को श्राप दे दिया. इसके साथ “एमपी कांग्रेस” को भी टैग किया गया. सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर यह वीडियो शेयर हो रही है. इस वीडियो में महिला चीखते और चिल्लाते हुए कुछ बोलती हुई नजर आ रही है. हैरानी की बात है कि महिला को यह सब करते हुए देख कर भी बैंक के कर्मचारी अपने कामों में व्यस्त नजर आ रहे हैं. उनकी कोई प्रतिक्रिया नजर नहीं आ रही.
बैंक में आधार लिंक ना होने से लाडली बहना योजना में देरी होने से 😂😂 देवी आ गई और सरकार को श्राप दिया😂
मध्य प्रदेश कांग्रेस @INCIndia pic.twitter.com/3BvOtDLOEc— SYED SHOEB (@SyedSho43211335) June 5, 2023
लाडली बहन योजना हेतु बैंक में लगी थी कतार
ऐसे में वहां भीड़ में मौजूद एक महिला इस पूरे दृश्य को वीडियो क्लिप में कैद कर लेती है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा चलाई गई लाडली बहन योजना की पहली किस्त 10 जून को महिलाओं के खाते में भेजी जानी है. इसके लिए 30 अप्रैल तक फार्म भरवाए गए हैं. इस दौरान जिन महिलाओं के आधार लिंक नहीं है वह महिलाएं बड़ी संख्या में बैंक में पहुंचकर अपने खातों को आधार से लिंक करवा रही हैं. अगर ऐसा नहीं हुआ तो महिलाओं के खाते में किस्त नहीं भेजी जा सकेगी.