Delhi News

Toll Tax: टोल टैक्स पर नितिन गडकरी का बड़ा फैसला, हाइवे पर गाड़ी चलाने वालों की हुई बल्ले- बल्ले

नई दिल्ली :- टोल टैक्स को देश भर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बदल दिया है . अब सरकार टोल टैक्स पर एक और बड़ा योजना बना रही है, जो बाद में सड़क पर चलने वालों को खुश करेगा. Central Government बैरियर- रहित टोल संग्रह प्रणाली को जल्द ही शुरू करने की योजना बना रही है . जब यह लागू होगा, वाहन चालकों को टोल बूथ पर आधा मिनट भी खड़ा नहीं होना पड़ेगा .   अभी टेस्टिंग जारी है   केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री वी के सिंह ने बुधवार को बताया कि बैरियर- रहित Toll संग्रह प्रणाली फिलहाल जांच में है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

कम समय में पहुंच सकेंगे

उनका कहना था कि Test सफल होते ही हम इसे जल्द ही लागू कर देंगे .  यात्रा में कम समय लगेगा  सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि देश में टोल भुगतान व्यवस्था भी लागू की जाएगी, जो सड़कों पर निर्धारित दूरी पर निर्भर करेगा . उनका कहना था कि टोल संग्रह की नई प्रणाली लागू होने पर इसकी क्षमता बढ़ेगी और यात्रा Time कम होगा . उन्होंने कहा कि वाहनों में फास्टैग के इस्तेमाल से Toll Booth पर लगने वाला समय 47 सेकंड से घट गया है, लेकिन सरकार इसे और भी कम करना चाहती है, जैसे 30 सेकंड से भी कम.

 दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेसवे पर टेस्टिंग जारी

Satellite और कैमरा आधारित प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करते हुए दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेसवे पर पायलट टेस्टिंग जारी है . सिंह ने कहा कि टोल बूथ तक पहुंचने के लिए आपने कितने किलोमीटर की दूरी तय की है, यह जानने के लिए किसी राजमार्ग पर लगा कैमरा आपके वाहन की पंजीकरण संख्या को स्कैन करता है.

दूरसंचार नेटवर्क में हुआ सुधार

टोल नियमों के अनुसार भुगतान किया जाएगा  उन्हें लगता है कि यह मौजूदा व्यवस्था से अलग है, जिसमें इससे कोई लेना- देना नहीं है कि आपने कितना किलोमीटर राजमार्ग पर सफर किया है. Toll नियम पर depend होता  हैं.  केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मौजूदा सरकार ने दूरसंचार सहित कई क्षेत्रों में किए गए कामों की वजह से ऐसी प्रगति हुई है . उनका कहना था कि दूरसंचार नेटवर्क में सुधार से टोल प्लाजा पर वाहनों की जानकारी प्राप्त करना आसान हो गया है.

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button