Delhi News

Covid 19: 4 महीने बाद आए कोरोना के डराने वाले मामले, इन 6 राज्यों में अलर्ट जारी

नई दिल्ली :- कोरोना के मामले भारत में फिर से बढ़ते नज़र आ रहे हैं. इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से राज्य सरकारों को 5 फोल्ड स्ट्रेटजी अपनाने के निर्देश दिए गए हैं. जिसके तहत टेस्ट, ट्रीट, कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर, वैक्सीनेशन शामिल है. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से लोगों में एक बार फिर से दहशत का माहौल बन गया है. पिछले 4 महीनों बाद सिर्फ 1 दिन में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले देखने को मिले, जिससे केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की मुश्किलें और बढ़ गई. कोविड-19 के साथ ही देश में H3N2 वायरस के मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. इसको देखते हुए केंद्र सरकार ने 6 राज्यों को स्थिति पर नजर रखने के निर्देश जारी किए हैं.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार भारत में 16 मार्च यानी गुरुवार को एक दिन में कोरोना वायरस के करीब 754 नए केस सामने आए. जिससे देश के कुल एक्टिव कोरोना मामलो की संख्या 4,623 पर पहुंच गई है. इसी तरह पिछले साल 12 नवंबर को कोरोना संक्रमण के 734 मामले एक ही दिन में देखने को मिले थे.

इन राज्यों को जारी किया गया अलर्ट

कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखकर केंद्र सरकार की ओर से 6 राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है, जिनमें कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना तमिलनाडु और केरल शामिल है. इन राज्यों में बढ़ते कोरोना मामलो को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जांच, निगरानी और बचाव के उपायों के लेकर निर्देश दिए गए हैं.

Covid-19 से निपटने के लिए जारी किए गए निर्देश

केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए जिनोम सीक्वेंसिंग, नमूने इकट्ठे करने और कोरोना वायरस के मामलों में स्थानीय रूप से नजर रखने के साथ भीड़-भाड़ वाली जगह पर कोविड-19 व्यवहार के पालन करने के निर्देश जारी किए हैं. साथ ही स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड-19 के वैरीअंट से जुड़े मामले तथा इनफ्लुएंजा जैसी बीमारियों पर भी नजर रखने की बात कही गई है.

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button