Delhi News

How to Open Petrol Pump: आप भी ऐसे खोल सकते है खुद का पेट्रोल पंप, जाने कैसे मिलेगा लाइसेंस और कितना होगा खर्च

नई दिल्ली :- पेट्रोल पंप के Business से दुनियाभर में लोग काफी कमाते हैं. इस Business का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह कभी भी मंदा नहीं पड़ता. Lockdown में भी काफी बिजनेस Loss में चले गए थे परंतु पेट्रोल पंप तब भी जारी था क्योंकि आजकल अमीर से लेकर गरीब दोपहिया या चार पहिया वाहन का मालिक है. देश में जगह-जगह पेट्रोल पंप हैं जिनसे आर्थिक गतिविधियां जारी रहती हैं. ऐसी स्थिति में आप पेट्रोल पंप का बिजनेस शुरू करके बढ़िया कमा सकते हैं.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

पेट्रोल पंप खोलने के लिए ऑयल कंपनियां करती हैं विज्ञापन प्रकाशित

आमतौर पर Petroleum कंपनियां पेट्रोल पंप खोलती हैं. इसके लिए कंपनियों द्वारा License जारी किया जाता है. आजकल पेट्रोल पंप पर भी आपको CNG उपलब्ध करा दी जाती है. पूरी संभावना है कि देशभर में पेट्रोल पंपों (How to Open Petrol Pump) का Network बड़ा होने की वजह से Future में चार्जिंग स्टेशन भी पंपों पर ही लगाया जाएगा. पेट्रोल पंप खोलने के लिए BPCL, HPCL, IOCL, एस्सार ऑयल, रिलायंस जैसी पब्लिक और प्राइवेट ऑयल कंपनियां License जारी करती हैं.

कौन खोल सकता है पेट्रोल पंप?

पेट्रोल पंप खोलने के लिए व्यक्ति की आयु 21 वर्ष और 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए. UR वर्ग का आवेदक 12वीं पास होना चाहिए, SC, ST या OBC वर्ग का आवेदक कम से कम 10वीं पास होना चाहिए और किसी शहरी क्षेत्र में पेट्रोल पंप खोलने वाले आवेदक को Graduate होना चाहिए.

पेट्रोल पंप खोलने के लिए चाहिए होगी इतनी ज़मीन

यदि आवेदक पेट्रोल पंप को स्टेट हाईवे या नेशनल हाईवे पर खोलना चाहता है तो 1200 वर्ग मीटर से लेकर 1600 वर्ग मीटर तक की जमीन होना जरूरी है. License की आवश्यकता शहर और गांव दोनों में पेट्रोल पंप खोलने के लिए होती है.

पेट्रोल पंप डीलरशिप के रजिस्ट्रेशन के लिए देनी होगी इतनी फीस

पेट्रोल पंप डीलरशिप को लेकर Online Registration के लिए आवेदक को Registration Fees भरनी होगी. यह फीस सामान्य वर्ग के लोगों के लिए ₹8000 है, पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए ₹4000 है और SC तथा ST के लिए यह फीस ₹2000 है. ग्रामीण इलाके में पेट्रोल पंप खोलने के लिए 15 लाख रुपए से 20 लाख रुपए तक निवेश करने पड़ते हैं.

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button