Delhi News

Diesel Price: देश में जल्द होगी डीज़ल के दामों के कटौती, सरकार का सॉलिड प्लान तैयार

नई दिल्ली :- इस महंगाई के दौर में जहां पेट्रोल डीजल की कीमतें (Diesel Price) आसमान को छू रही है ऐसे में भारत की इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन और 2 घरेलू इंजन उत्पादन कंपनियां डीजल में 5% तक एथेनॉल के मिश्रण पर काम कर रही हैं. इस से ईंधन की कीमतों में कमी होने की संभावना जताई जा रही है. भारत की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी (IOC) के डायरेक्टर एस एस वी रामकुमार ने सोमवार को बताया कि डीजल में 5% एथेनॉल मिश्रण की टेस्टिंग प्रयोगशाला में और दो इंजन उत्पादन करता के शोध एवं विकास केंद्रों में प्रयोग चल रहा है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

2025 तक एथनोल को दुगना करने की मंशा

पेट्रोलयम कंपनी के (IOC) के निदेशक एस एस वी रामकुमार ने बताया की हम बड़ी जिज्ञासा से लगातार प्रयास कर रहे हैं और हमारी तरफ से आगामी 6 महीनों में इस प्रशिक्षण के बारे मे बताया जाएगा. अभी सिर्फ 10% एथेनॉल पेट्रोल में मिलाया जाता है जिसको भारत सरकार 2025 दोगुना करने पर लगातार विचार कर रही है.

ध्यान रखने वाली बातें

वाहन के उत्पादन कर्ता द्वारा हाल ही मे एक प्रोग्राम हुआ जिसमें उन्होंने बताया भारतीय हैवी ड्यूटी डीजल इंजन उत्पादन करता विपणन कंपनी और इंडियन ऑयल के साथ मिलकर मिश्रण पर काम कर रहे हैं इंजेक्टर को ईंधन के साथ उपयोग करने मे दिक्कत आ सकती है

एथेनॉल क्यों है काफी महत्वपूर्ण

एस एस रामकुमार ने बताया एथेनॉल डीजल मे मिलाना इसलिए जरुरी है क्योंकि डीजल का उपयोग परिवहन क्षेत्र में सबसे ज्यादा किया जाता है. ई-20 इंधन का प्रयोग लगभग जल्द ही पूरा होने वाला है. जुलाई तक सिर्फ दीर्घावधी का ही परिक्षण पूरा हो पाएगा.

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button