Delhi News

Delhi News: G20 के लिए सजी दिल्ली के बिगड़ने लगे हालात, जनता उठा कर ले गई गमले

नई दिल्ली :- इस वर्ष भारत को G-20 की मेजबानी का जिम्मा सौंपा गया था जिसके चलते दिल्ली को दुल्हन जैसा सजाया दिया गया था. दिल्ली की सड़कों को खूबसूरत बनाने के लिए लाखों गमले, पेड़-पौधे और फूल लगाए गए थे परंतु हाल ही में कुछ ऐसी तस्वीरें लीक हुई हैं जो दिल्ली की खूबसूरती पर बट्टा लगाने लगी हैं क्योंकि तस्वीरों में ये गमले और पौधे गायब हैं.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

मेंटेनेंस और देखभाल के लिए तैनात गार्ड्स भी गायब

प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम के मुख्य द्वार का निरीक्षण किया गया तो पाया कि एजेंसी की लापरवाही के कारण वहां कुछ पौधे सूख गए हैं. फव्वारा बंद था. इसके साथ साथ वहां रख-रखाव के लिए तैनात गार्ड भी गायब थे. भारत मंडपम के सामने वाली सड़क से गमले गायब हो चुके थे. इतना ही नहीं कुछ गमले तो टूटे पड़े थे.

गमले गायब लेकिन उनके होने के निशान हैं मौजूद

भारत मंडपम से थोड़ा आगे सुप्रीम कोर्ट की ओर भी गमले गायब पाए गए. वहां लाल रंग के गमलों के बीच लगे सफेद रंग के गमले गायब थे परंतु गमलों की मौजूदगी के निशान अभी भी वहां मौजूद हैं. रिंग रोड पर ITO की ओर से राजघाट की ओर जाने वाले फ्लाईओवर पर लगे 5-5 सफेद रंग के गमलों के सेट से भी गमले गायब पाए गए. कहीं दो गमले मिले तो कहीं तीन. कुछ जगहों पर ऐसी तस्वीरें दिखीं जिन्हें देखकर आप भी दंग रह जाएंगे. गमले गायब करने वालों ने गमले में लगे पौधे और मिट्टी सड़क पर छोड़ दी और गमले लेकर निकल लिए

NDMC उपाध्यक्ष ने की लोगों से अपील

इस बारे में दिल्ली के वन एवं पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का कहना है कि जिन विभागों की यह जिम्मेदारी है उनसे जवाब मांगा जाएगा. वहीं NDMC उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय का कहना है कि कुछ लोगों की हरकतों के कारण पूरी दिल्ली के लोगों की छवि ऐसी नहीं हो सकती है. उन्होंने लोगों से अपील भी की कि दिल्ली आपकी है और इसकी सुंदरता खराब ना करें.

अगर लोग नहीं आए अपनी हरकतों से बाज तो की जाएगी कानूनी प्रक्रिया

बता दें कि दिल्ली में वन विभाग, NDMC, PWD, CPWD, MCD, DDA, NHAI के साथ साथ काफी एजेंसियों ने एक साथ मिलकर सौंदर्यीकरण का जिम्मा लिया था. G-20 के समापन के बाद एजेंसियों ने कहा कि सौंदर्यीकरण का काम आगे भी जारी रहेगा. रखरखाव और सुरक्षा के लिए गार्ड तैनात किए जाएंगे परंतु अब ऐसी लापरवाही देखने को मिल रही है. वैसे तो NDMC ने कहा है कि यदि लोगों ने अपनी हरकतों पर लगाम नहीं लगाई तो कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाएगी.

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button