Delhi News

Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो का यात्रियों को तोहफा, अब ट्रेन में मिलेगी 5G नेटवर्क की सुविधा

नई दिल्ली, DMRC News :- यात्रियों के लिए सुखद और बेहतर यात्रा के लिए Delhi Metro द्वारा लगातार प्रयास किए जाते हैं. इसीलिए समय-समय पर टेक्नोलॉजी अपग्रेड के साथ मेट्रो खुद को भी Upgrade करती रहती हैं. इसी के चलते अब मेट्रो द्वारा यात्रियों को मेट्रो परिसर और मेट्रो ट्रेन के अंदर 5G नेटवर्क की कनेक्टिविटी प्रदान करने की योजना पर काम किया जा रहा है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

यात्रियों को मिलेगा 5G नेटवर्क

दिल्ली मेट्रो रेल निगम द्वारा निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनियों द्वारा आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इससे डीएमआरसी को राजस्व भी प्राप्त होगा. डीएमआरसी ने जानकारी देते हुए बताया कि येलो लाइन के मेट्रो पिलर पर 5G मोबाइल नेटवर्क वाले उपकरण स्थापित किए जाएंगे. जिससे कि येलो लाइन की मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को 5G नेटवर्क की सुविधा प्राप्त होंगी. बता दें कि मेट्रो में मोबाइल नेटवर्क की कमजोरी के कारण Call Drop हो जाती है. यह समस्या भूमिगत कॉरिडोर पर अधिक देखी गई है. डीएमआरसी का कहना है कि येलो लाइन के बाद मेट्रो के अन्य कोरिडोर पर भी 5G नेटवर्क वाले उपकरण लगाने की योजना बनाई जाएगी.

3 चरणों में लगाए जाएंगे 5G नेटवर्क के उपकरण

जानकारी के मुताबिक, येलो लाइन पर कुल 37 स्टेशन व 795 मेट्रो पिलर हैं. इन सभी पिलरो पर 3 चरणों में 5G नेटवर्क वाले उपकरण स्थापित किए जाएंगे, लेकिन समयपुर बादली से हुड्डा सिटी सेंटर के बीच येलो लाइन दिल्ली मेट्रो का सबसे Busy कॉरिडोर है. यह कॉरिडोर 49.02 किलोमीटर लंबा है. इस कॉरिडोर पर रोजाना 7 से 8 लाख यात्री यात्रा करते हैं.

5G उपकरण से डीएमआरसी को प्राप्त होगा किराया

बता दें कि 5G उपकरण लगाने वाली दूरसंचार कंपनी डीएमआरसी को किराए का भुगतान करेगी. मेट्रो पिलर पर 5G नेटवर्क वाले उपकरण स्थापित करने से मेट्रो कॉरिडोर के आसपास के क्षेत्रों में भी 5G नेटवर्क की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी तथा दूरसंचार कंपनियों को 5G नेटवर्क के उपकरण लगाने के लिए किराए पर जगह ढूंढने के लिए परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

इस प्रकार काम करेगी दूरसंचार कंपनी

डीएमआरसी की इस योजना में काम करने वाली दूरसंचार कंपनी द्वारा पहले चरण के मुताबिक समयपुर बादली से जीबीटी नगर के बीच 255 मेट्रो पिलर पर 5G नेटवर्क के उपकरण लगाने होंगे तथा इसके बाद दूसरे चरण के अनुसार साकेत से अर्जनगढ़ के बीच 301 मेट्रो पिलर तथा तीसरे चरण में अर्जनगढ़ से हुड्डा सिटी सेंटर के बीच 239 पिलर पर उपकरण लगाने का काम किया जाएगा.

Prashant Dagar

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम प्रशांत डागर है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने हरियाणा की चौपाल टीवी में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. हर सच से आपको रूबरू करवाना मेरा पहला कर्तव्य है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button