Delhi News

Corona: भारत में फिर पैर पसारने लगा कोरोना, इस नए वेरिएंट के मिले 610 केस

नई दिल्ली :- Corona महामारी रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. भारत में Corona के मामलों में फिर से बढ़ोतरी देखने को मिली हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना से 4 मरीजों की मौत हो गई. मरने वालों में 3 मरीज उत्तर भारत के रहने वाले थे. वहीं इसी अवधि में देश में 1805 नए मरीज निकलकर सामने आए. दुनिया की अगर बात करें तो पिछले 7 दिनों में 6.57 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान दुनिया में कोरोना से 4338 लोगों की मौत भी हो गई.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

सक्रिय मामलों की संख्या 10 हजार के पार

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में इस वक्त कोरोनावायरस (Coronavirus Update in India) के कुल सक्रिय केस 10 हजार 300 हैं. इनमें से सबसे ज्यादा 2471 केस केरल के बताए गए हैं. उसके बाद महाराष्ट्र में 2117, गुजरात में 1697, कर्नाटक में 792, तमिलनाडु में 608, दिल्ली में 528 मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों मे जिन राज्यों से मौते दर्ज हुई है, उसे देखकर लगता है कि कोरोनावायरस दक्षिण और मध्य भारत के बाद अब उत्तर भारत में भी अपने पांव पसार रहा है. यूपी, चंडीगढ़, हिमाचल और गुजरात से एक एक मौत दर्ज की गयी है. इसके अलावा केरल ने दो पुरानी मौतों को भी बीते 24 घंटे में कोरोना से हुई मौतों में दर्ज किया है.

चीन नहीं करता कोई भी डाटा शेयर

बता दें कि, भारत (Coronavirus Update in India) में इस वक्त दैनिक पॉजीटिविटी रेट 0.08 प्रतिशत और साप्ताहिक पॉजीटिविटी रेट 0.08 प्रतिशत चल रही है. हालांकि चीन कोई विश्वसनीय डाटा अभी भी शेयर नहीं करता है लेकिन WHO के मुताबिक चीन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9.9 करोड़ पर पहुंच गई हैं. इसके साथ ही वहां पर करीब 120,775 लोगों की मौत हो चुकी है. चीन ने पिछले सात दिन के दौरान 54,449 लोगों में संक्रमण की सूचना मिली है.

इस वेरिएंट की वजह से बढ़ रहे मरीज

जानकारी के मुताबिक, देशभर में सामने आ रहे कोरोना के केस उसके नए वेरिएंट XXB 1.16 के हैं. इंडियन SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (इनसाकॉग) के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. हालात देख केंद्र सरकार ने कोरोना टीकाकरण की स्पीड बढ़ाने और राज्यों से कोरोना प्रोटोकॉल लागू करवाने का आह्वान किया है. इसके साथ ही अस्पतालों की तैयारी परखने के लिए मॉक ड्रिल शुरू करने के लिए कहा गया है

दुनिया में 7वें नंबर पर भारत

सूत्रों के अनुसार, पिछले तीन सालों में अब तक कुल मामलों की संख्या की बात की जाए तो USA (106,102,029) के बाद भारत (44,705,952) में अब तक सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज मिले हैं. हालांकि दुनिया में रोजाना नए मामलों के हिसाब से देखें तो भारत फिलहाल सातवें नंबर पर आता है. पिछले 24 घंटों के डाटा के हिसाब से पहले नंबर पर रूस में 10940, साउथ कोरिया में 9,361, जापान में 6,324, फ्रास में 6,211, चिली में 2,446, ऑस्ट्रिया में 1,861 और फिर सातवें स्थान पर भारत 1,805 का नंबर है.

Monika Singh

हेलो दोस्तों मेरा नाम मोनिका है. मैं दिल्ली, द्वारका की रहने वाली हूँ. मैं खबरी राजा पर बतौर लेखक अपनी सेवाएं दे रही हूँ. मुझे आप तक सच पहुंचना सबसे अच्छा लगता है. मैं पूरी मेहनत और ईमानदारी से आप तक पूरी सच्चाई पहुँचती हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button