Delhi News

Flight Divert: दिल्ली का खराब मौसम बना आफत, IGI एयरपोर्ट से अनेक उड़ान डायवर्ट

नई दिल्ली :- खराब मौसम के चलते हैं. 10 उड़ानों को दूसरे एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया है. इनमें से 7 को जयपुर और 3 को लखनऊ में डाइवर्ट किया गया है. खराब Weather और तेज हवा की वजह से सोमवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान सेवा प्रभावित है. Delhi की ओर जाने और आने वाली Flight पर इसका असर देखने को मिला है. खराब मौसम के कारण 10 उड़ानों को दूसरे एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया है. इनमें से 7 विमानों को Jaipur और तीन विमानों को लखनऊ में Divert कर दिया गया है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

ठंडी हवा में बारिश से 5 डिग्री गिरा पारा

आपको बता दें, कि दिल्ली एनसीआर में बारिश में ठंडी हवा से अधिकतम तापमान 32 से गिरकर 27 डिग्री तक पहुंच गया है. इस कारण सुबह शाम की ठंड लौट आई है. तापमान में हुई गिरावट ने एक बार फिर से लोगों को गर्म कपड़े निकालने के लिए मजबूर कर दिया है. मौसम का ऐसा मिजाज अभी 25 मार्च तक बना रहेगा. पूरे सप्ताह बादल छाए रहने व 24 मार्च को एक बारिश होने की संभावना भी है उसके बाद दिन के तापमान में बढ़ोतरी होनी शुरू होगी. मार्च महीने के चलते ऐसे मौसम की संभावना लोगों को नहीं थी. परंतु यह सप्ताह बारिश में ठंडी हवा के मौसम से गुजरेगा.

Monika Singh

हेलो दोस्तों मेरा नाम मोनिका है. मैं दिल्ली, द्वारका की रहने वाली हूँ. मैं खबरी राजा पर बतौर लेखक अपनी सेवाएं दे रही हूँ. मुझे आप तक सच पहुंचना सबसे अच्छा लगता है. मैं पूरी मेहनत और ईमानदारी से आप तक पूरी सच्चाई पहुँचती हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button