Delhi News

AC Tips: क्या आप भी रिमोट से बंद करते है AC, तो जान ले ये बात हजारों रुपये की होगी बचत

टेक डेस्क :- भारत  के कुछ राज्यों में गर्मी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. इसलिए लोग गर्मी से राहत पाने के लिए ज्यादा से ज्यादा AC का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो Electricity Bill बचाने के लिए काफी कम AC Use करते हैं. ऐसे लोग केवल 15-20 मिनट एसी का उपयोग करते हैं. इसके बाद कमरा ठंडा होते ही ऐसी को बंद कर देते हैं. लेकिन इसके बाद भी लोगों का बिजली का बिल अधिक आता है. आइए जानते हैं कैसे आप अपने बिजली के बिल को बचा सकते हैं.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

रिमोट से बंद करने के बाद भी ऐसी खाता है बिजली

हम हमेशा AC का रिमोट अपने पास रख कर बैठते हैं. थोड़ी देर के बाद रूम चिल्ड होते ही हम रिमोट से अपने ऐसी को बंद कर देते हैं. ऐसा करने के बाद भी AC बिजली Connection को चालू रखता है और बिजली खर्च होती है. इसलिए कई लोगों को शिकायत रहती है कि कम समय AC चलाने के बाद भी उनका बिजली बिल काफी ज्यादा आता है. इनका कारण कई तत्वों में से हो सकता है. हमेशा बिजली को बचाने के लिए हमें ऐसी को रिमोट से नहीं बल्कि उसके मुख्य स्विच को भी बंद करना जरूरी है.

रिमोट से बंद करने के बाद भी Main Switch को जरूर करें बंद

अगर हम ऐसी को रिमोट से बंद कर देते है तो ऐसी में एसी की लाइट बंद हो जाती है और आपको लगता है ऐसी बंद हो गया. लेकिन रिमोट से बंद करने के बावजूद भी ऐसी की बिजली की आपूर्ति जारी रहती है. AC के स्विच में कोई खराबी हो गई है तो आउटडोर यूनिट हमेशा चालू रहेगा, जब आपका एसी आउटडोर यूनिट के बाहर इंस्टॉल होता है तो आपको पता ही नहीं चलता कि आपका ऐसी ऑफ नहीं बल्कि ऑन है और लगातार बिजली का उपयोग करता रहता है. ऐसे में यदि आप अपने ऐसी का पूरे दिन इस्तेमाल नहीं करते हैं तो भी आप का बिजली का बिल ज्यादा ही आएगा. ऐसी स्थिति में आप अपने एयर कंडीशनर को रिमोट से बंद करने के बाद भी Main स्विच से बंद करने की आदत डाल लें. जब आप मेन लाइन से AC को बंद करेंगे तब उसमें करंट की आपूर्ति बंद हो जाएगी और आपका बिजली का बिल भी कम आएगा.

Riya Gupta

मेरा नाम वंदना गुप्ता है. मैं दिल्ली महरौली की रहने वाली हूँ. मैं खबरी राजा में बतौर कंटेंट राइटर जुडी हूँ. मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म किया हुआ है. मैंने दो साल News18 हरियाणा पर बतौर कंटेंट राइटर काम किया हुआ है. मुझे न्यूज़ लिखना बहुत पसंद है. मैं हर न्यूज़ को आप तक पूरी मेहनत करके पहुँचती हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button