Delhi News

अब सिर्फ इस प्रकार सिर्फ Aadhaar Card से बैंक बैलेंस करे चेक, बिना इंटरनेट झट से हो जायेगा काम

टेक डेस्क :- यदि आप बिना Internet के बैंक बैलेंस Check करना चाहते हैं तो तो यह बेहद ही सरल है. Aadhaar Card के जरिये आप बिना किसी दिक्कत के बैंक बैलेंस की जांच कर सकते हैं. वैसे तो बता दें कि इसके लिए आपका आधार और मोबाइल नंबर बैंक में Registered होना काफी महत्त्वपूर्ण है. आज हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे कि आधार के जरिये आप बैंक अकाउंट बैलेंस कैसे चेक कर सकते हैं.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

आधार नंबर का उपयोग करके बैंक बैलेंस कैसे चेक करें

यदि आपके बैंक खाते से आधार लिंक है तो आप *99# Service के जरिये अपने बैंक खाते का बैलेंस Offline ही जांच कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा:-

  • बैंक खाते से जुड़े मोबाइल नंबर से *99# Dial करें.
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर ‘Welcome To *99#’ मैसेज फ्लैश होगा.
  • ‘OK’ पर Click करने के बाद फ्लैश मैसेज में मेन्यू खुल जाएगा. इसमें आपको तीसरे नंबर पर चेक बैलेंस का विकल्प दिखेगा.
  • उसके बाद आपको बैलेंस चेक करने के लिए 3 Type करके Reply करना होगा.
  • कुछ देर में आपके फोन पर एक फ्लैश मैसेज आएगा जिसमें आपको अपना UPI पिन Reply करना होगा.
  • आपको अगले फ़्लैश संदेश में अपना बैंक बैलेंस पता चल जाएगा.नोट: यदि आपके पास दो या दो से ज़्यादा बैंक खाते हैं तो *99# सेवा आपको उस बैंक का बैलेंस बताएगी, जो सरकारी UPI ऐप BHIM में आपका प्राथमिक बैंक होगा.

*99# USD कोड के साथ आप और क्या कर सकते हैं?

*99# उपयोगकर्ताओं को कई अन्य सुविधाओं के साथ Offline बैंक बैलेंस चेक करने की सुविधा प्रदान करता है. इस सेवा की अन्य विशेषताएं नीचे दी गई हैं.

  1. पैसे भेजना
  2. पैसे का अनुरोध
  3. बकाया जांचना
  4. मेरी प्रोफाइल
  5. लंबित अनुरोध
  6. लेन-देन
  7. यूपीआई पिन

आधार को बैंक खाते से कैसे लिंक करें?

आधार को बैंक खाते से लिंक करने के कई तरीके हैं. आधार को बैंक जाकर Manual रूप से लिंक करने के अलावा आप Online और ATM के जरिए भी आधार कार्ड को अपने बैंक खाते से लिंक कर सकते हैं.

बैंक जाकर: आप अपने Aadhaar Card की फोटोकॉपी के साथ एक आवेदन पत्र देकर अपने आधार कार्ड को अपने बैंक खाते से लिंक करवा सकते हैं.

ऑनलाइन: यदि आप इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करते हैं, तो आप Login करके आधार कार्ड को अपने खाते से लिंक कर सकते हैं.

एटीएम: Aadhaar Card बैंक खाते से लिंक करने का काम ATM के जरिए भी किया जा सकता है. ATM में कार्ड स्कैन करने के बाद आपको स्क्रीन पर आधार लिंक का विकल्प मिलता है. यहां से भी आप आधार को अपने खाते से लिंक कर सकते हैं.

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button