Latest NewsSports

IPL 2023: CSK की टीम को बड़ा झटका, इस बड़े खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान

खेल जगत, IPL 2023 :- गुजरात टाइटंस के खिलाफ फाइनल मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कैंप से एक बड़ी खबर सामने आई है. बता दे कि, अंबाती रायडू जो की टीम के अनुभवी बल्लेबाज है, उन्होंने संन्यास (Ambati Rayudu Retirement) लेने की घोषणा कर दी है. फाइनल मुकाबले से कुछ समय पहले रायडू ने ट्वीट करके इस संबंध में जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि इस मैच के बाद वे आईपीएल को Goodbye कह देंगे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि इस बार वह यू टर्न नहीं लेंगे अथवा वे वापस लौट कर नहीं आएंगे.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

रायडू ने ट्वीट करके दी जानकारी अपने फैंस को

रायडू ने अपने फैंस को ट्वीट करके यह जानकारी दी है उन्होंने ट्वीट में लिखा कि, ‘दो शानदार टीमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स, 204 मैच, 14 सीजन, 11 प्लेऑफ, 8 फाइनल और पांच ट्रॉफी. उम्मीद है, छठी आज मिलेगी. मैंने फैसला किया है कि आज का आईपीएल फाइनल मेरा आखरी IPL मैच होगा. मैंने इस टूर्नामेंट में खेलने का काफी मजा लिया है. सभी का शुक्रिया. साथ ही कहा – नो यू टर्न.’

पहले 14 मई 2022 को भी की गई थी रिटायरमेंट की घोषणा

बता दें कि रायडू साल 2010 से 2017 तक मुंबई इंडियंस की टीम की ओर से प्रदर्शन कर रहे थे. साल 2018 में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से 16 मैचों में 602 रन अपने नाम किए. रायडू द्वारा पहले भी 14 मई 2022 को Retirement की घोषणा की गई थी, किंतु बाद में उनके द्वारा इस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया था. रायडू ने उस समय लिखा था कि, ‘यह मेरा आखिरी आईपीएल होगा. 13 सालों में 2 टीमों के साथ सफर शानदार रहा था.

ऐसा रहा रायडू का सफर

रायडू ने साल 2018 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास ले लिया था तथा साल 2019 में भी उन्होंने International Cricket को अचानक से छोड़ने का फैसला भी कर लिया था. 2019 के वर्ल्ड कप के दौरान उन्हें नहीं चुना गया, किंतु उन्होंने रिटायरमेंट से यू-टर्न ले लिया और फिर IPL में हिस्सा लिया. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 55 मैचों में 3 शतको समेत 1694 रन बनाए थे. इस दौरान उनका औसत 47.05 का रहा. वहीं छह टी-20 मैचों में उन्होंने 42 रन अपने नाम किए. आंध्र प्रदेश, हैदराबाद, बरोड़ा और विदर्भ के लिए घरेलू क्रिकेट में रायडू ने 6151 रन बनाकर जबरदस्त प्रदर्शन किया.

Prashant Dagar

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम प्रशांत डागर है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने हरियाणा की चौपाल टीवी में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. हर सच से आपको रूबरू करवाना मेरा पहला कर्तव्य है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button