Haryana News

Gopal Kanda News: हरियाणा के चर्चित MLA गोपाल कांडा पर ED की रेड से हड़कंप, सिरसा में है 70 करोड़ रुपये का महल

नई दिल्ली :- एन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) ने हरियाणा के प्रसिद्ध विधायक गोपाल कांडा पर रेड लगाई है. ED टीमें सुबह 6 बजे एयरलाइंस कंपनी MDLR ऑफिस और गुरुग्राम में उनके घर पहुंचीं. जहां उनके डॉक्यूमेंट कड़ी सुरक्षा के बीच खंगाले जा रहे हैं हरियाणा लोकहित पार्टी के अध्यक्ष Gopal Kanda हैं. सिरसा से वे विधायक हैं. वे बाहर से हरियाणा की भाजपा और जजपा की गठबंधन सरकार को समर्थन दे रहे हैं. भाजपा में उनके भाई गोविंद कांडा शामिल हैं.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

कुछ दिन पहले हुए रिहा 

कांडा बहुचर्चित गीतिका एयरहोस्टेस सुसाइड केस से कुछ दिन पहले रिहा हुए थे. बाद में उन्होंने प्रधानमंत्री मनोहर लाल से दिल्ली में मुलाकात की. इसके बाद कयास लगाए गए कि कांडा हरियाणा सरकार में मंत्री बन सकता है. माना जाता है कि कांडा खुद भी इसके लिए इच्छुक है, लेकिन अचानक केंद्रीय एजेंसी ED की रेड लग गई. हालाँकि, ED या Kanda ने इस रेड पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

70 करोड़ रुपये का महल

हरियाणा के पूर्व गृह राज्यमंत्री और विधायक गोपाल कांडा का सिरसा में 70 करोड़ रुपये का महल है. 2019 के विधानसभा चुनाव में भाग लेने वाले एफिडेविट ने कहा कि कांडा के पास लगभग 70 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति है. उन्होंने सिरसा में लगभग ढाई एकड़ में अपना महल बनाया है, जिसमें हेलिकॉप्टर उतरने तक की जगह है. इस महल का मूल्य लाखों में है. गोपाल कांडा के पिता मुरलीधर कांडा ने RSS को जन्म दिया था. गोपाल कांडा एक साधारण परिवार में जन्मे हैं और दसवीं तक पढ़ाई की है.

गोवा में है बिग डैडी कैसीनो

आज कांडा, गोवा में बिग डैडी कैसीनो का मालिक है. वे गोवा का कैसीनो किंग भी कहलाते हैं. गोवा में कांडा का कैसीनो एक शिप पर चलता था. गोपाल कांडा की कंपनी मैसर्स गोल्डन ग्लोब होटल्स प्राइवेट लिमिटेड का कैसीनो रियो इस शिप में था. गोवा की मंडोवी नदी में यह शिप खड़ा था.

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button