Mustard Oil: आम जनता को मिली बड़ी खुशखबरी, 37 रुपये सस्ता हुआ सरसों तेल
हिमाचल प्रदेश :- हिमाचल प्रदेश की सरकार द्वारा लोगों के लिए Mustard Oil की कीमत कम कर दी गई है. अंत्योदय अन्न योजना के अंतर्गत पहले गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले, BPL लाभार्थियों को सरसों का तेल 142 लीटर प्रति लीटर की दर पर उपलब्ध कराया जाता था तथा वहीं गरीबी रेखा से ऊपर वाले APL लाभार्थियों को यह सरसों का तेल ₹147 प्रति लीटर मिल रहा था लेकिन अब सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि सरसों का तेल राशन दुकानों के माध्यम से ₹110 प्रति लीटर की दर से उपलब्ध कराया जाएगा.
अब 37 रूपये प्रति लीटर सस्ता मिलेगा तेल
बता दें कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का कहना है कि अब लाभ प्राप्त करने वालों को सरसों का तेल प्रति लीटर ₹37 सस्ता दिया जाएगा. मुख्यमंत्री द्वारा जानकारी दी गई है कि यह निर्णय समाज के सभी वर्गों की राहत को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. उनका कहना है कि राज्य में 19,74,790 राशन कार्ड धारी है जिनको 5,197 सस्ते गल्ले की दुकानों से अनाज दिया जाता है.
तेल की कीमतों में गिरावट आने की संभावना
सूत्रों के मुताबिक, पिछले 6 महीने में वैश्विक कीमतों में लगातार गिरावट देखी जा रही है तथा देश में तेल की कीमतों में आगे भी गिरावट की ही संभावना जताई गई है. पिछले दिनों उद्योग संगठन SEA, सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक बीवी मेहता द्वारा जानकारी दी गई थी कि अगले 3 महीनो में खाद्य तेल की कीमतों में और भी कमी आने की आशंका जताई जा रही है.