Mandi Bhav

MSP Hike: मोदी सरकार का किसानों को बड़ा तोहफा, इन फसलों के MSP में हुई भारी बढ़ोतरी

नई दिल्ली :- देश के किसानों के लिए सरकार ने एक बहुत बड़ा ऐलान किया है. यह News सुनकर किसानों को बहुत खुशी होगी. सरकार ने कहा है कि जल्द से जल्द धान, अरहर, मूंग, उड़द के MSP यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) में भारी बढ़ोतरी की जाएगी. इसके लिए कैबिनेट बैठक में हुई Metting में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोहर लगा दी है, जिसमें अरहर दाल के एमएसपी में ₹400 की बढ़ोतरी कर ₹7000 प्रति क्विंटल कर दिया जाएगा. वही उड़द दाल की MSP में ₹350 की बढ़ोतरी होने के बाद ₹6950 प्रति क्विंटल किया जाएगा और मूंग के एमएसपी में 10.4 फ़ीसदी की बढ़ोतरी के साथ ₹7755 से बढ़ाकर ₹8558 प्रति क्विंटल किया जाएगा.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

भविष्य में ज्यादा दालों की होगी बुआई

Traders से लेकर Millers तक सभी ने सरकार से अरहर दाल की MSP में बढ़ोतरी के लिए मांग की थी. ऐसा करने से देश में अरहर दाल की ज्यादा पैदावार हो पाएगी. पिछले कुछ महीनों में अरहर दाल की कीमतों में 10 फ़ीसदी से ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली है. अगर हम अरहर दाल की एमएसपी की बात करें तो दाल की एमएसपी मूंग दाल की एमएसपी से कम है. 2023- 24 की marketing meeting में बताया गया है कि अरहर दाल का आयात किया है जिससे घरेलू मार्केट में बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाई जा सकेगी.

धान के एमएसपी में भी हुई बढ़ोतरी

दूसरी तरफ फसलों जैसे धान के एमएसपी को भी बढ़ाया गया है. धान की एमएसपी को ₹2040 से बढ़ाकर ₹2183 प्रति क्विंटल कर दिया गया है. अगर हम ग्रेड ए धान के एमएसपी की बात करें तो ₹2060 से बढ़ाकर ₹2230 प्रति क्विंटल किया गया है. मक्के के एमएसपी को 1962 से बढ़ाकर ₹2090 प्रति क्विंटल किया गया है. कपास में 9 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है. मूंगफली में भी नौ फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

40 फ़ीसदी दाल खरीदने की सीमा को किया खत्म

हाल ही में हुई बैठक में सरकार ने ऐलान किया है कि अरहर, उड़द और मसूर दाल खरीदने की 40 फ़ीसदी सीमा को खत्म किया जाएगा. अब किसान जितना चाहे उतनी दाल सरकार को price board scheme के तहत बेच सकते हैं. सरकार के इस फैसले के बाद उम्मीद की जा रही है कि अब से देश में खरीफ और दालों की बुवाई में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. उपभोक्ता मामलों में मंत्रालय ने दालों के उत्पादन को बढ़ाने की लिए यह निर्देश जारी किया है.

Riya Gupta

मेरा नाम वंदना गुप्ता है. मैं दिल्ली महरौली की रहने वाली हूँ. मैं खबरी राजा में बतौर कंटेंट राइटर जुडी हूँ. मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म किया हुआ है. मैंने दो साल News18 हरियाणा पर बतौर कंटेंट राइटर काम किया हुआ है. मुझे न्यूज़ लिखना बहुत पसंद है. मैं हर न्यूज़ को आप तक पूरी मेहनत करके पहुँचती हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button