Uttar Pradesh News

NMRC News: अब घर बैठे-बैठे बुक कर सकेंगे मेट्रो, ई-रिक्शा और ऑटो, NMRC ने बनाया यह मस्त प्लान

नोएडा, UP :- NMRC लोगों की सहूलियत के लिए एक मोबाइल ऐप तैयार करेगा. इसके लिए NMRC 25 मई से 24 जून 2023 तक एक प्रश्नावली जारी करेगा जिसके अंदर लोगों से उनके सुझाव मांगे जाएंगे. उसके बाद इसके आधार पर मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट सिस्टम तैयार होगा.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

NMRC कर रही है मेट्रो के सफर को बेहतर बनाने का काम

NMRC नोएडा और ग्रेटर नोएडा में मोबिलिटी सेवाओं की नोडल अथॉरिटी है. NMRC ने अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए यात्रियों की सहूलियत के लिए उनसे सुझाव मांगने का फैसला किया है. फिलहाल नोएडा ग्रेनो का ज्यादातर हिस्सा बस से कवर होता है. जब से मेट्रो लाइन शुरू हुई है तब से सार्वजनिक परिवहन काफी बेहतर हो गया है. इसी वजह से मेट्रो की यात्रा को और बेहतर बनाने पर काम चल रहा है.

परिवहन सेवाएं होगी एक जगह संगठित

पैरा ट्रांजिट जैसे ऑटो रिक्शा, बैटरी रिक्शा, साइकिल रिक्शा और कैब जैसे परिवहनों की मदद से लोगों का सफर काफी आसान हो जाता है. परंतु दिक्कत यह है कि यह सब साधनों के रूप में जुड़े हुए नहीं हैं. NMRC ने इन सब परिवहन सेवाओं को Digital मंच पर लाने का तथा औपचारिक साधनों और सार्वजनिक परिवहन की सेवाओं के तालमेल को बेहतर बनाने का काम शुरू कर दिया है.

NMRC प्रश्नावली करेगी जारी, लोग देंगे अपने सुझाव

अधिकारियों से पता चला है कि एक ऐसा मोबाइल ऐप बनाया जाएगा जहां पर आपको यात्रा से संबंधित सारी जानकारी एक ही जगह मिल जाएगी. इसकी मदद से आप अपनी यात्रा बुक कर पाएंगे. प्रश्नावली को सवारियों के साथ साइकिल और बैटरी रिक्शा चालकों के लिए भी जारी किया जाएगा. उसके अंदर उनसे उनकी यात्रा की जरूरतों से जुड़ी जानकारी इकट्ठा करने, प्राथमिकताएं और उनकी चुनौतियों के बारे में पूछा जाएगा.

100 लोगों को मिलेगा प्रश्नावली भरने पर पुरस्कार

अधिकारियों ने सवारियों और परिवहन सेवा देने वाले लोगों को इसके अंदर Participate करने की कहा है. 100 लोगों को इस प्रश्नावली को भरने के लिए पुरस्कार दिया जाएगा. यह प्रश्नावली स्थानीय समाचार पत्रों पर तथा NMRC की वेबसाइट पर जारी होगी. आपको इसकी कॉपी 3 मेट्रो स्टेशन नॉलेज पार्क, परी चौक और सेक्टर-51 पर मिलेगी.

ऐसे दें प्रश्नावली पर अपने सुझाव

NMRC ने दो QR Code जारी किए हैं जिनमें से 1 सवारियों के लिए तथा दूसरा परिवहन सुविधा देने वालों के लिए है. जैसे ही आप इन को मोबाइल फोन से Scan करेंगे तो आपके सामने सारे सवाल आ जाएंगे. आप अपने सुझाव 25 मई दोपहर 12:00 से 24 जून की रात 11:59 तक दे सकते हैं.

NMRC बनाएगी ऐसा App जहाँ फ़ोन से ही कर सकेंगे आप पूरी यात्रा की बुकिंग

अधिकारियों से यह भी पता चला है की नोएडा ग्रेनो के अंदर चलने वाले कैब, ई रिक्शा, ऑटो आदि NMRC में रजिस्टर दूसरे Phase में होंगे. परिवहनों से सम्बंधित सारा डाटा ऐप में आ जाएगा. जैसे ही लोग App पर परिवहन सेवा सर्च करेंगे तो वहां पर उनको मौजूदा सारे परिवहन साधन मिल जाएंगे. उसके बाद वह सीधा अपने फोन से इन सेवाओं की बुकिंग कर पाएंगे. सवारी के फोन करने पर उनके सामने गाड़ी का नंबर और चालक का सारा Record आ जाएगा.

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button