Latest News

Aaj Sone Ke Bhav: 7 महीने के सबसे निचले लेवल पर आये सोने के भाव, भाव सुनकर कूदने लगे ग्राहक

नई दिल्ली, Aaj Sone Ke Bhav  :- पिछले कुछ दिनों से सोने के भाव में गिरावट देखने को मिल रही हैं. यह गिरावट कम डिमांड के कारण और इंटरनेशनल मार्केट में सोने के दाम में हुई कटौती के कारण हुई है. International Market में बुधवार को सोना गिरकर 1827.40 प्रति औंस तक पहुंच गया था, वहीं 4 महीने पहले सोने का भाव 2085.40 प्रति औंस था. आईए जानते हैं क्या होगा भविष्य में सोने का भाव.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
Sone Ka Bhav gold price
Sone Ka Bhav gold price

लगातार कम हो रहे है सोने के भाव

इंटरनेशनल मार्केट में चल रही उथल-पुथल के कारण सोने के भाव में भी काफी असर देखने को मिला है. सोने के भाव में 5000 से भी ज्यादा की कमी आई है. ऐसे में अगर आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो यह समय आपके लिए बेहतर है. इस Time आप सोने में पैसा Invest कर सकते हैं. केवल सोना ही नहीं बल्कि चांदी के भाव में भी कमी आई है. भारतीय बाजार में सोने की कीमत 56870 रुपए प्रति 10 ग्राम है, वहीं आज से 4 महीने पहले सोने की कीमत 61700 थी. अगर हम चांदी की बात करें तो चांदी अभी 67352 रुपए पर कारोबार कर रही है. वहीं 4 महीने पहले चांदी का भाव 77280 प्रति 1 किलो था.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी कम हुए सोने के भाव

सोने की कीमत मार्केट की Demand और Supply के आधार पर तय की जाती है. अगर डिमांड ज्यादा होती है तो भाव में भी बढ़ोतरी होती है. वही डिमांड कम होने पर भाव कम हो जाते हैं. सोने का भाव वैश्विक आर्थिक परिस्थितियों पर ज्यादा निर्भर करता है. अगर वैश्विक आर्थिक परिस्थितियों अनुकूल होती है तो सोने के भाव में बढ़ोतरी होती है.

Riya Gupta

मेरा नाम वंदना गुप्ता है. मैं दिल्ली महरौली की रहने वाली हूँ. मैं खबरी राजा में बतौर कंटेंट राइटर जुडी हूँ. मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म किया हुआ है. मैंने दो साल News18 हरियाणा पर बतौर कंटेंट राइटर काम किया हुआ है. मुझे न्यूज़ लिखना बहुत पसंद है. मैं हर न्यूज़ को आप तक पूरी मेहनत करके पहुँचती हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button