Uttar Pradesh NewsLatest News

Noida Airport News: नोएडा एयरपोर्ट से उड़ने की फुल तयारी में हवाई जहाज, रनवे, ऑफिस, एटीसी टावर बनकर हुए तैयार

नई दिल्ली :-Noida Airport News, दिल्ली के नोएडा में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य काफी समय से चल रहा है. यहां का टेंडर टाटा की EPC कंस्ट्रक्शन Company को दिया गया है. यह कंपनी इस समय पैसेंजर टर्मिनल की छत को तैयार कर रही है. एटीसी टावर तकरीबन 30 मीटर की ऊंचाई तक तैयार हो चुका है, अभी 10 मी तैयार होना बाकी है. साथ ही रनवे की पूरी लंबाई के साथ सब ग्रेड कार्य भी प्रगति पर है. नोएडा के International Airport का काम जल्द पूरा किया जाएगा. यहां पैसेंजर टर्मिनल, एयर ट्रैफिक कंट्रोल, टावर, ऑफिस ब्लॉक, सीवेज और वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के साथ इलेक्ट्रिक सबस्टेशन भी बनाए जाएंगे.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

जल्द ही बनकर तैयार होगा नोएडा का इंटरनेशनल एयरपोर्ट

2024 अक्टूबर तक इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 60 से भी ज्यादा Domestic और Cargo फ्लाइट उड़ान भरेगी. यह एयरपोर्ट 2024 की February तक तैयार हो जाएगा. इसे बनाने में 7000 मजदूर और कर्मचारियों की जरूरत होगी.नोएडा के इंटरनेशनल एयरपोर्ट को अन्य एक्सप्रेसवे से जोड़ने का काम तेजी से चल रहा है. सबसे पहले यह यमुना एक्सप्रेसवे के साथ जोड़ा जाएगा.

एयरपोर्ट को मिलेगा नया आईएटीए कोड

हर एक एयरपोर्ट को एक आईएटीए Code दिया जाता है. यह कोड न केवल पैसेंजर के Travel Documents पर दर्ज होते हैं, बल्कि डेली बेसिस पर विभिन्न अन्य कम्युनिकेशंस में एक महत्वपूर्ण एलिमेंट के रूप में भी लिखे जाते हैं. फ्लाइट शेड्यूल, टिकटिंग, एक एयरपोर्ट से दूसरे एयरपोर्ट तक, बैगेज हैंडलिंग से लेकर कम्युनिकेशन और ऑपरेशन और लॉजिस्टिक को व्यवस्थित और विनियमित करने के लिए कोड का इस्तेमाल किया जाता है.

Riya Gupta

मेरा नाम वंदना गुप्ता है. मैं दिल्ली महरौली की रहने वाली हूँ. मैं खबरी राजा में बतौर कंटेंट राइटर जुडी हूँ. मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म किया हुआ है. मैंने दो साल News18 हरियाणा पर बतौर कंटेंट राइटर काम किया हुआ है. मुझे न्यूज़ लिखना बहुत पसंद है. मैं हर न्यूज़ को आप तक पूरी मेहनत करके पहुँचती हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button