JobDelhi News

Delhi Jobs: सेंट्रल एक्साइज दिल्ली मे निकली कर सहायकों के पदों पर सरकारी नौकरी, 25500 मिलेगा मासिक वेतन

जॉब डेस्क, Delhi Jobs :- दिल्ली में सरकारी नौकरी की राह देख रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. सैण्ट्रल एक्साईज-दिल्ली मे कर सहायकों के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इन पदों पर उम्मीदवार ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने के लिए कोई आवेदन शुल्क निर्धारित नहीं किया गया है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

भर्ती के लिए आयु सीमा

कर सहायक पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु कम से कम 18 वर्ष तथा अधिकतम 27 वर्ष निश्चित की गई है. आयु की गणना 1 अगस्त 2023 के मुताबिक की जाएगी. आरक्षित वर्ग को सरकार द्वारा बनाए गए नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जा सकती हैं.

योग्यता व वेतनमान

  • इन पदों पर उम्मीदवारों के लिए योग्यता स्नातक पास तथा कंप्यूटर पर 8000 की डिप्रेशन प्रति घंटा की गति निश्चित की गई है.
  • इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों के लिए वेतनमान 25,500 – 81100 रूपए प्रति माह निर्धारित किया गया है.
  • निम्नांकित दो रिक्त पदों पर भर्ती के लिये भारतीय नागरिकों से खेल कोटे से आवेदन पत्र आमन्त्रित किए जाते हैं.
  • आवेदन पत्र आवेदन पत्र अपने गांव शहर के फार्म विक्रेता/ CSC /E-mitra से प्राप्त करें या अधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करें.

आवेदन भेजने का पता

भर्ती के लिये इच्छुक उम्मीदवारों को अपने आवेदन पत्र संलग्न प्रपत्र में इस प्रकार भेजना होगा कि वह दिनांक 29.06.2023 तक या उससे पहले The Additional Commissioner [CCA], Office of the Principal Chief Commissioner of CGST & CX, CR Building, LP. Estate, New Delhi 110002 के पते पर आवश्यक दस्तावेजों को सत्यापित प्रतियों सहित व्यक्तिगत या साधारण डाक से अथवा पंजीकृत डाक या स्पीड डाक के माध्यम से पंहुच जाए.

आवश्यक सामान्य शर्ते व निर्देश

  • आवेदन वाले लिफाफे पर Application For The Post Of Tax Assistant Under Sports Quota, कैटेगरी व खेल का नाम साफ व बड़े अक्षरों में अवश्य लिखें.
  • आवेदन में किसी प्रकार की कोई कटिंग या ओवर राइटिंग न करें तथा आवेदन के सभी रिक्त Column आवेदकों को स्वयं को अपने हाथ से भरने हैं.
  • आवेदक ऑफिशियल नोटिस में दिए गए खेलों का खिलाडी होना चाहिए.
  • खेल स्तर व अन्य विवरण के लिये विभागीय वेबसाइट पर प्रकाशित नोटिस को ध्यान से पढ़ें. आवेदन को काले रंग के पैन के अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में ही भरें.

Prashant Dagar

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम प्रशांत डागर है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने हरियाणा की चौपाल टीवी में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. हर सच से आपको रूबरू करवाना मेरा पहला कर्तव्य है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button