Indian Railway

Indian Railway: गर्मियों की छुट्टियों में इन रूटों पर स्पेशल ट्रेन शुरू कर रहा है भारतीय रेलवे, कल से शुरू होगा संचालन

नई दिल्ली, Indian Railway :- गर्मी की छुट्टियां शुरू होने से पहले ही लोगों के घूमने के प्लान बनने लगते हैं. ऐसे में जिन लोगों का राजस्थान घूमने का प्लान है उनके लिए रेलवे की तरफ से एक बड़ा तोहफा है. रेलवे ने Summer Special Train को यूपी से राजस्थान के बीच चलाने का फैसला किया है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

ट्रेनों में भीड़ से मिलेगा अब छुटकारा

गर्मी की छुट्टियों में अनगिनत लोग सफर करते हैं. सफर करने का सबसे सस्ता और सुविधाजनक साधन रेल है इसीलिए अधिकतर लोग ट्रेन में सफर करना पसंद करते हैं. Summer Season में ट्रेनों में भीड़ बहुत अधिक बढ़ जाती है. इसी कारण रेलवे समर स्पेशल ट्रेन चलाती है जिससे यात्रियों को राहत मिल सके.

8 जून को संचालित की जाएगी समर स्पेशल ट्रेन

फिलहाल यूपी और राजस्थान में यात्रा करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है क्योंकि रेलवे ने इस Route पर एक समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इस ट्रेन का सफर गोरखपुर से राजस्थान में देहर बालाजी के बीच का रहेगा. रेलवे ने घोषणा की है कि यह ट्रेन 8 जून को संचालित की जाएगी. गोरखपुर से देहर बालाजी समर स्पेशल ट्रेन का नंबर 05011 और देहर बालाजी से गोरखपुर समर स्पेशल ट्रेन का नंबर 05012 रहेगा. बता दें कि यह ट्रेन एक साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन है.

गोरखपुर से देहर बालाजी तक चलेगी यह ट्रेन

रेलवे ने बताया की गर्मी कि छुट्टियों के दौरान गोरखपुर से देहर बालाजी के बीच यात्रियों की बढ़ती हुई भीड़ को ध्यान में रखते हुए यह समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है. 05011 समर स्पेशल ट्रेन 8 जून से गोरखपुर से देहर बालाजी तक 29 जून तक चलेगी. इस ट्रेन के चलने का समय गोरखपुर से गुरुवार के दिन सुबह 11.30 मिनट का रहेगा और देहर बालाजी पहुंचने का समय दूसरे दिन 4:20 मिनट का रहेगा. देहर बालाजी से इस ट्रेन के चलने का समय सुबह 9.30 बजे का रहेगा और गोरखपुर पहुंचने का समय दूसरे दिन 4:15 का रहेगा.

क्या रहेगा समर स्पेशल ट्रेन का रूट

देहर बालाजी टू गोरखपुर समर स्पेशल ट्रेन 9 जून से लेकर 30 जून तक के बीच चलेगी. इस ट्रेन में यात्रियों के लिए 3 AC, स्लीपर और जनरल डिब्बे भी शामिल किए जाएंगे. यह ट्रेन गोरखपुर से चलकर खलीलाबाद बस्ती, गोंडा, बाराबंकी, गोमती नगर, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, इटावा, शमशाबाद टाउन, आगरा कैंट, अछनेरा, भरतपुर, बांदीकुई, दोसा और जयपुर इन सभी स्टेशनों को Cross करती हुई जाएगी. इस ट्रेन को 8 जून 2023 को रेलवे की तरफ से संचालित किया जाएगा. इसकी खास बात यह रहेगी कि यह ट्रेन कुल चार बार संचालित की जाएगी.

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button