Indian Railway

Indian Railway: भारतीय रेलवे ने इस बड़े नियम मे किया बदलाव, अब ट्रेन टिकट की डेट में करें सकेंगे बदलाव

Indian Railway :- Indian Railway में हर दिन लाखों लोग सफर सफर करते हैं. यह लोगों के लिए यात्रा करने का एक आम जरिया है. ट्रेन में सुविधाजनक सफर के लिए महीनों पहले ही लोग Reservation भी करा लेते हैं. इसीलिए रेलवे को भारत की Lifeline कहा जाता है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

बिना शुल्क कटौती के करवाएं टिकट की तारीख में बदलाव

कई बार टिकट बुक कराने के बाद कहीं यात्रा करने का प्लान बदल जाता है तो यात्री अपनी यात्रा को Cancel करा देते हैं. इससे उन्हें अपनी कंफर्म की हुई टिकट को कैंसिल करना पड़ता है तथा इसके बाद फिर से वे रिजर्वेशन कराते हैं. इसके कारण यात्रियों को आर्थिक नुकसान भुगतना पड़ता है. इसका कारण यह है कि रेलवे टिकट के कैंसिल करने पर चार्ज के तौर पर कुछ फीस वसूल करता है. इससे बचने के लिए आप यात्रा करने की तारीख में बदलाव करा सकते हैं. यात्रा की तारीख में बदलाव बिना किसी शुल्क की कटौती के किया जा सकता है.

बिना कटौती के टिकट को कराए रीशेड्यूल

बता दें कि रेलवे द्वारा कुछ ऐसे नियम भी बनाए गए हैं जिनकी वजह से आप बिना किसी कटौती के अपने टिकट को Reschedule भी करा सकते हैं. कंफर्म की हुई टिकट में डेट बदलने के लिए रेलवे ने नियम बनाए हैं. ऐसा करने के लिए आपको ट्रेन के स्टेशन से छूटने से 48 घंटे पहले अपनी टिकट रिजर्वेशन काउंटर पर सरेंडर करना होगा तथा इसके बाद आपको नई डेट के लिए अप्लाई करना होता है. इस दौरान आप क्लास भी Upgrade कर सकते हैं. डेट बदलने के लिए आपसे कोई चार्ज नहीं लिया जाता है. इससे आप अपने कंफर्म टिकट में डेट बदलवा सकते हैं तथा एप्लीकेशन देने के बाद ही डेट और क्लास में बदलाव करा सकते हैं. क्लास के बदलने पर आपको नई क्लास के जितना ही किराया देना होगा और ऐसा बदलाव आप सिर्फ एक बार ही कर सकते हैं.

डेस्टिनेशन स्टेशन तथा बोर्डिंग स्टेशन में करवाएं बदलाव

यदि आपको अपने गंतव्य स्थान को बढ़ाना है तो आप उसे (Destination Station) बदलकर अपनी यात्रा को आगे भी बढ़ा सकते हैं. इसके लिए आपको अपने ट्रेन में TTE से कहकर गंतव्य स्टेशन तक का टिकट खरीदना होगा. जहां तक की यात्रा का टिकट आपने पहले लिया है वहां से गंतव्य स्टेशन तक का टिकट लेना होगा. आप चाहें तो अपने बोर्डिंग स्टेशन में भी बदलाव कर सकते हैं. इसके लिए आप जहां से ट्रेन पकड़ना चाह रहे हैं उसे स्टेशन में भी बदलाव कर सकते हैं. इसके लिए आपको ट्रेन का पहला चार्ट बनने से पहले मुख्य रिजर्वेशन सुपरवाइजर या ड्यूटी पर तैनात रिजर्वेशन सुपरवाइजर को एक Application देना होगा. यह सुविधाएं आपको रिजर्वेशन सेंटर और ऑनलाइन दोनों प्रकार से बुक की गई ट्रेनों के लिए प्रदान की जाती है तथा इसके अलावा IRCTC की वेबसाइट और 139 के द्वारा भी आप यह सब काम पूरे कर सकते हैं.

Prashant Dagar

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम प्रशांत डागर है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने हरियाणा की चौपाल टीवी में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. हर सच से आपको रूबरू करवाना मेरा पहला कर्तव्य है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button