Panchkula News

ITBP Commando: अब अफगानिस्तान में भारतीय दूतावास की सुरक्षा करेंगी भारतीय बेटियाँ, हर चुनौती से निपटने को तैयार है महिला कमांडो

पंचकुला : ITBP का प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र पंचकुला के भानु में स्थित है, यही पर 19 महिला ITBP Commando को अफगानिस्तान में स्थित भारतीय दूतावास की सुरक्षा के लिए प्रशिक्षण दिया गया. इन वीरांगनाओं की यह Training छह सप्ताह की थी, जिसके रहते इस मुश्किल Training  में महिलाओं को हर प्रकार की चुनौती से निपटने के लिए तैयार किया गया. पंचकुला के भानु में स्थित भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल का प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र है. जहां से Training पाकर हमारी देशभक्त महिलाएं मानसिक और शारीरिक तौर पर और भी मजबूत हो गई.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

19 वीरांगनाओं की बनाई जाएगी एक टीम

इन 19 महिलाओं को अफगानिस्तान के भारतीय दूतावास की सुरक्षा के लिए तैनात किया जाएगा. आपको बता दें अफगानिस्तान में तालिबानी आतंकवादियों का खतरा हमेशा मंडराता रहता है. वहां के दूतावास पर कई बार हमले किए जा चुके हैं लेकिन वहा के ITBP के महानिरीक्षक ईश्वर सिंह दुहन ने बताया कि वहां की सुरक्षा ITBP ही करती है. अभी तक जितने भी हमले हुए उनमें ITBP के Commando ने आतंकवादियों को अपने Mission में कामयाब नहीं होने दिया. लेकिन अब वहां की सुरक्षा के लिए Commando Batch की 19 हिम वीरांगनाओं को चुनकर एक Team तैयार की गई है.

6 सप्ताह की होगी स्पेशल ट्रेनिंग

इन Commando महिलाओं को छह सप्ताह की Special Training दी है. इस ट्रेनिग में हेली स्लेदरिंग, तैराकी और अलग अलग तरह के हथियारों को चलाना, बिन हथियारों के दुश्मनों से कैसे निपटना है, अपनी आत्मरक्षा और हर तरह की परिस्थिति को संभालने की निपुणता सिखाई गई है, इस ट्रेनिंग के बाद इन महिला वीरांगनाओं को दूतावास की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंप दी जाएगी. आपको बता दें अफगानिस्तान में काबुल में स्थित दूतावास के अलावा चार वाणिज्य दूतावास और भी हैं जो चार अलग शहरों में स्थित हैं, जिनके नाम हैं कंधार, जलालाबाद, मझार ऐ शरीफ और हैरात.

कुछ इस तरह होती है स्पेशल ट्रेनिंग

उनकी छह सप्ताह की Training में रोजाना 20 किलोमीटर की दौड़ होती थी. 28 तरह के High Tech हथियारो को चलाने की, मुश्किल मैप को पढ़ने की, विस्फोटक कैसे तैयार किया जाता है और उसे कैसे निष्क्रिय किया जाता है यह सब जानकारी दी गई. इतना ही नही उन्होंने बताया कि मुश्किल हालतों में बिना खाने पीने के जंगलों कैसे रहना है यह भी उन्हें Training देकर सीखाया गया.

महिला Commando Police बबीता ने Share किया अपना Experience

ऐसे ही झारखंड की रहने वाली महिला Commando Police बबीता ने भी बताया के उनमें Training के बाद जो आत्मविश्वास जगा है वो उनमें पहले नहीं था. अब वो किसी भी मुशिक्ल हालातों का डटकर सामना कर सकती हैं. अब मानसिक और शारीरिक तौर पर काफी मजबूत हो चुकी हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें रोजाना 22 घंटे की जो Training दी है उसमे उन्हें जो भी सिखाया है उसी के अनुसार अब वो अफगानिस्तान में भारतीय दूतावास की सुरक्षा की जिम्मेदारी को पूरा करेंगी. वो इस Challenge को स्वीकारने के लिए पूर्ण रूप से तैयार हो चुकी हैं.

अफगानिस्तान में है महिला Police Commando की जरूरत

अफगानिस्तान में धार्मिक कट्टरता को लेकर लड़ाई झगडे चलते रहते हैं. भारतीय दूतावास पर भी कई बार हमले हो चुके है. ऐसे में कोई आतंकवादी अगर बुर्का पहनकर हमला करने की कोशिश करता है तो वहां महिला Police Commando की जरूरत पड़ती है इन हालातों से निपटने के लिए प्रशिक्षण देकर यह 19 वीरांगनाओं की टीम तैयार की गई है.

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button