हरियाणा के 4 जिलों में बिगड़ा कोरोना, 9.7% पॉजिटिविटी रेट के साथ पंचकूला टॉप पर
चंडीगढ़ :- हरियाणा में कोरोना संक्रमण 4 जिलों में अत्यधिक बढ़ गया है. कोरोना संक्रमण से जिलों की हालत अधिक खराब हो गई है. इन जिलों में पंचकूला, फरीदाबाद, फतेहाबाद, यमुनानगर को शामिल किया गया है. इन सभी जिलों की पिछले 10 दिनों की कोरोना पॉजिटिविटी दर (Corona Positivity Rate) 5 से 10 प्रतिशत तक दर्ज (Record) की गई है. हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के की ओर से इन जिलों को 5% से कम पॉजिटिविटी दर करने के आदेश दिए हैं. इनमें पंचकूला जिला सबसे ऊपर आता है. पंचकूला में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट 9.7% आँकी गई है. जबकि फरीदाबाद की 7.1, फतेहाबाद और यमुनानगर की 5.5 प्रतिशत पॉजिटिविटी दर दर्ज (Record) हुई है.
ये जारी हुई हिदायतें
- अस्पताल में कोविड मरीज की यात्रा का ब्यौरा दर्ज किया जायेगा.
- कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले व्यक्ति को 14 दिन के लिए होम क्वारैंटाइन किया जायें.
- अधिकृत अस्पताल या लैब ही सैंपल (Sample) लेकर जांच कर सकते है.
- हर जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर नोडल अधिकारी नियुक्त होना चाहिए.
- सभी अस्पतालों में अलग से कोविड वार्ड (Covid Ward) बनाए जायें.
31 मार्च तक जारी हिदायतें
बता दें कि, हर व्यक्ति को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करना जरूरी है. हरियाणा सरकार की ओर से 2020 में कोरोना रोकने के लिए लागू किए गए दिशा-निर्देशों को अब आगे एक साल के लिए और बढ़ा दिया गया है. यानी हरियाणा महामारी, रोग, कोविड-19 विनियम-2020 में अगले साल 31 मार्च तक बढ़ोतरी कर दी है. विदेश से आने वाले व्यक्तियों का भी ब्योरा दर्ज किया जाएगा. यदि कोई कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है ताे उसकी सूचना सिविल (Civil Surgeon) सर्जन को देनी आवश्यक है. इसके साथ ही कोरोना रोकथाम के लिए डीसी (DC) की अध्यक्षता में बनाई गई आपदा प्रबंधन समिति अब रणनीति बनाने के लिए अधिकृत कर दी गयी है.
दोगुनी की जाएगी सैंपल की संख्या
जानकारी के मुताबिक, जिले के अधिकारियों को कोरोना को कम करने के लिए तथा पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से कम लाने के निर्देश दिए गए है. साथ ही इसकी रोकथाम के लिए पूरी तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि चारों जिलों में 10 दिनों के दौरान 1,000 से कम लोगों के नमूने ही लिए गए है. परीक्षण करने के बाद आए परिणामों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिलों में दोगुने सैंपल लिए जाने के लिए कह दिया गया हैं.
सभी जिलों में जीनोम इंडेक्सिंग बढ़ाने के निर्देश
सूत्रों के अनुसार, हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी जिलों को जीनोम इंडेक्सिंग बढ़ाने, फ्लू जैसी बीमारियों की निगरानी और परीक्षण बढ़ाने के लिए कह दिया गया है. अधिकारियों को अस्पतालों में कोविड बेड (Covid Bed) और दवाओं की उपलब्धता की जांच करने के भी निर्देश दिए गए हैं. शहर के सार्वजनिक स्थानों पर भी कोविड-19 की रोकथाम के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं.