Haryana News

अब हरियाणा के सरकारी कार्यालयों के बाहर चिपकाया जायेगा QR कोड, आम जनता को मिलेगी ये खास सुविधा

कुरुक्षेत्र :- बारकोड के बारे में तो आप सब ने सुना ही होगा. Barcode को लेकर अब एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है. बारकोड को हरियाणा लघु सचिवालय के तीनों प्रशासनिक ब्लॉक लिस्ट सहित 25 जगहों पर Paste करने के निर्देश दिए गए हैं. प्रशासन हमेशा प्रयास में लगी रहती है कि लोगों को लघु सचिवालय में आने के लिए किसी भी तरह की परेशानी ना हो और लोगों को सचिवालय की तरफ से हर प्रकार की Facility मिल सके. इसीलिए अब से बारकोड की सहायता से किसी भी Office को ढूंढना आसान हो जाएगा.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

बारकोड की सहायता से कार्यालय ढूंढना होगा आसान

अब से आम नागरिक को किसी भी Mini Secretariat में किसी भी कार्यालय को ढूंढने के लिए अपना समय खराब नहीं करना होगा और ना ही उन्हें किसी की मशक्कत करनी होगी. अब से कोई भी व्यक्ति बार कोड को Scan करके संबंधित Department में सहजता से पहुंच पाएगा. कहने का तात्पर्य यह है कि अब से किसी भी व्यक्ति को किसी भी कार्यालय में जाने के लिए किसी व्यक्ति से पूछताछ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यह सुविधा उपायुक्त शांतनु शर्मा के विशेष प्रयासों से आम नागरिक को उपलब्ध करवाई गई है. इसके लिए NIC अधिकारी विनोद सिंगला के प्रयासों से 1 पोर्टल केकेआर ऑफिस.कॉम तैयार किया गया है. इस केकेआर. ऑफिस के Portal के लिए एक बार कोड भी रखा जाएगा.

शांतनु शर्मा ने Launch किया एक नया पोर्टल

इस नए पोर्टल को लघु सचिवालय के लिए शांतनु शर्मा ने लॉन्च कर दिया है. उपायुक्त शांतनु शर्मा का कहना है कि लघु सचिवालय के अब तीन प्रशासनिक Block बन चुके हैं और इन सभी प्रशासनिक ब्लॉक में लगभग सभी विभागों के कार्यालय भी बन चुके हैं. अब तक इन प्रशासनिक ब्लॉक में संबंधित विभाग में आने के लिए हर एक नागरिक को सचिवालय में आने के बाद किसी न किसी व्यक्ति या कर्मचारी से विभाग का पता पूछना पड़ता था.

आसान हो जाएगा विभाग को ढूंढना 

हालांकि प्रशासन की तरफ से विभाग में अलग-अलग तलों पर कार्यालयों के रूम नंबर के साथ लोगों की सहायता के लिए Sign बोर्ड भी लगाए गए थे. परंतु कार्यकर्ता की संख्या काफी बार बहुत ज्यादा हो जाती थी जिसके कारण लोगों को कार्यालय को ढूंढने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था. इसलिए लोगों की सुविधा के लिए एनआईसी विभाग के अधिकारियों को नया पोर्टल तैयार करने के आदेश दिए गए हैं. आदेश के बाद एनआईसी अधिकारी विनोद सिंगला और उनकी टीम द्वारा केकेआर ऑफिस.कॉम Portal तैयार किया गया है और इस पोर्टल पर एक बार कोड भी रखा जाएगा, जिसकी सहायता से अब किसी भी विभाग को ढूंढना आसान हो जाएगा.

सचिवालय के तीनों प्रशासन ब्लॉक पर लगाया जाएगा बारकोड

शांतनु शर्मा का कहना है कि बारकोड को लघु सचिवालय के तीनों प्रशासनिक ब्लॉक लिस्ट सहित 25 जगहों पर चस्पा करने के निर्देश जारी किए गए हैं. प्रशासन का हमेशा से ही यह प्रयास रहा है कि लघु सचिवालय में आने वाले किसी भी व्यक्ति को कोई भी परेशानी का सामना ना करना पड़े. सभी लोगों को कार्यालय की तरफ से हर प्रकार की सुविधा मिल सके. इसके साथ ही विभागीय अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि सभी कार्यालयों में बैठकर लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुनने के बाद समाधान करें. साथ ही आने वाले लोगों के साथ कोई भी दुर्व्यवहार नहीं करेगा.

समय भी बचेगा

उनसे हर सवाल या जानकारी अच्छे से पूछी जाएगी. एनआईसी अधिकारी विनोद सिंगला का कहना है कि इस सुविधा का फायदा उठाने के लिए व्यक्ति को पोर्टल को ओपन करने के बाद सभी विभागों की सूची उनके फोन में ही आ जाएगी. इस सूची में देखकर व्यक्ति जिस विभाग में जाना चाहता है उस विभाग के नाम को क्लिक करना होगा. क्लिक करने के बाद ही संबंधित प्रशासनिक ब्लॉक और विभाग की फोटो के साथ साथ पूरा एड्रेस भी उनकी फोन की स्क्रीन पर होगा. इसका यूज करके लोगों को काफी फायदा होगा और लोगों का समय भी बचेगा.

Riya Gupta

मेरा नाम वंदना गुप्ता है. मैं दिल्ली महरौली की रहने वाली हूँ. मैं खबरी राजा में बतौर कंटेंट राइटर जुडी हूँ. मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म किया हुआ है. मैंने दो साल News18 हरियाणा पर बतौर कंटेंट राइटर काम किया हुआ है. मुझे न्यूज़ लिखना बहुत पसंद है. मैं हर न्यूज़ को आप तक पूरी मेहनत करके पहुँचती हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button