Jind News

Haryana News: धान के घटते दाम ने किसानों को रुलाया, एक दम से 1000 रूपए गिरे रेट

जींद :- किसान अपनी फसलों की मांग के लिए बहुत बार धरना प्रदर्शन करते हैं. हाल ही में सफीदों मंडी में किसानों ने एक बार फिर से विरोध किया है. किसानों का कहना है कि खरीददार किसानों को लूट रहे हैं. धान के लिए खरीददार किसानों को कम दाम दे रहे हैं. सभी किसान इकट्ठा होकर Market Committee  कार्यालय पहुंचे और सचिव अनिल कुमार से मिलकर कार्रवाई की मांग की.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

सफीदों मंडी में किसानों ने किया प्रदर्शन

हरियाणा के जिला जींद में सफीदों मंडी से खबर आई है कि यहां पहले 1509 धान के Rate 3800 रखे गये थे. लेकिन अब यह कम करके 2800 रुपए प्रति क्विंटल कर दिये है. इस वजह से वहां के सभी किसान आक्रोशित हो गए हैं. सभी किसानों ने मिलकर इसका विरोध किया और अनाज मंडी परिसर में गुरुद्वारा गेट पर धरना दिया. सभी किसान नारेबाजी करते हुए कार्यालय पहुंचे किसान ने प्रशासन को कहा कि धान की खरीदारी की मिली भगत को बंद करके धान के रेट को ठीक किया जाए, अन्यथा उन्हें मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा.

धान के कम मिल रहे हैं दाम

धान की किस्मत तीन प्रकार की होती हैं. इसमें 1509, 1692 और 1847 शामिल है. लेकिन इस बार केवल एक ही तरह की किस्म मंडी में आई है. किसानों को किस्म में उलझा कर धान का रेट कम बताया जा रहा है, जबकि किसानों का कहना है कि सभी धान₹300 प्रति किलो के बीच से उगाया गया है. किसानों ने अपने हित के लिए कहा है कि सरकार का नियम है कि माल बोली के ऊपर बिकना चाहिए. लेकिन यहां फसल की कोई बोली नहीं लग रही है. यहां सब अपनी मिली भगत से किसानों को लूट रहे हैं. यहां की प्रशासन केवल पराली न जलाने की बैठक में व्यस्त है. किसने की धान की बिक्री पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

Riya Gupta

मेरा नाम वंदना गुप्ता है. मैं दिल्ली महरौली की रहने वाली हूँ. मैं खबरी राजा में बतौर कंटेंट राइटर जुडी हूँ. मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म किया हुआ है. मैंने दो साल News18 हरियाणा पर बतौर कंटेंट राइटर काम किया हुआ है. मुझे न्यूज़ लिखना बहुत पसंद है. मैं हर न्यूज़ को आप तक पूरी मेहनत करके पहुँचती हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button