Haryana News

Haryana News: हरियाणा में चुनाव नजदीक आते ही फॉर्म में आए CM मनोहर लाल, अब हर जिले का करेंगे दौरा

चंडीगढ़ :- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal) प्रदेश के दौरे पर निकलेंगे. मुख्यमंत्री विकास परियोजनाओं को गति प्रदान करने की योजना (Yojna) पर काम करेंगे. मुख्यमंत्री हर जिले में जाएंगे और कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुनकर उन पर विचार करेंगे व समाधान भी प्रस्तुत करेंगे. इस दौरान करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया जाएगा. अधिकारियों को मौके पर बुलवाकर ही लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा तथा कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए जाएंगे. मुख्यमंत्री की यह Yojana राज्य के सभी 22 जिलों में लोगों से मिलकर उनकी दुख तकलीफ का समाधान करने तथा कार्यकर्ताओं का मान-सम्मान बढ़ाने की है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

कार्यकर्ताओं के घर होगा नाश्ता, दोपहर का भोजन, चाय और रात्रिभोज

मुख्यमंत्री पार्टी के प्रमुख व समर्पित कार्यकर्ताओं के घर नाश्ता, दोपहर का भोजन, चाय और रात्रिभोज करेंगे. बता दें कि, अब यह सिलसिला फील्ड में तेज होगा. भाजपा प्रवक्ता सुदेश कटारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव (OSD Jawahar Yadav) और राजनीतिक सलाहकार भारत भूषण भारती की देखरेख में जिलों के कार्यक्रमों (Program) की रूपरेखा तैयार कर ली गई है. एक सप्ताह मुख्यमंत्री जिलों में रहेंगे और एक सप्ताह चंडीगढ़ (Chandigarh) में रहकर सरकारी बैठकें करेंगे.

कार्यकर्ताओं को मिलना चाहिए मान-सम्मान

बता दें कि, सुदेश कटारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री ने सभी उपायुक्तों व पुलिस अधीक्षकों को अपने कार्यालयों में बैठने के आदेश दे दिए हैं. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाए तथा पार्टी कार्यकर्ताओं को उचित मान-सम्मान प्रदान किया जाए.

2 अप्रैल से 5 अप्रैल तक चलेगा दौरा, पहला जिला रहेगा भिवानी

जानकारी के अनुसार, हरियाणा भाजपा के प्रवक्ता सुदेश कटारिया (Sudesh Kataria) ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के हरियाणा दौरों की शुरुआत दो अप्रैल से होगी, जो पांच अप्रैल तक गति पर रहेगा. उनका पहला जिला भिवानी (District Bhiwani) होगा, जिसमें चार विधानसभा क्षेत्र हैं. इन सभी चार विधानसभा क्षेत्रों में मुख्यमंत्री रात बिताएंगे और खाट पर लोगों के बीच बैठकर लोगों के साथ केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं, उनके लाभ तथा अन्य विषयों पर समस्याओं को सुनेंगे तथा उनका उचित समाधान करेंगें. मुख्यमंत्री टेलीफोन (Telephone) के जरिये नियमित रूप से विभिन्न वर्ग के लोगों के साथ बातचीत पहले से ही कर रहे हैं.

Monika Singh

हेलो दोस्तों मेरा नाम मोनिका है. मैं दिल्ली, द्वारका की रहने वाली हूँ. मैं खबरी राजा पर बतौर लेखक अपनी सेवाएं दे रही हूँ. मुझे आप तक सच पहुंचना सबसे अच्छा लगता है. मैं पूरी मेहनत और ईमानदारी से आप तक पूरी सच्चाई पहुँचती हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button